
UPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस तरह करें भारतीय राजनीति की तैयारी
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के पाठ्यक्रम में भारतीय राजनीति और शासन बेहद महत्वपूर्ण विषय हैं।
चाहे प्रारंभिक परीक्षा हो, मुख्य परीक्षा हो या इंटरव्यू हो, प्रत्येक चरण में राजनीति विज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
अगर आपको UPSC परीक्षा पास करनी है तो राजनीति विषय पर पकड़ मजबूत करनी होगी।
आइए जानते हैं कि UPSC की प्रारंभिक परीक्षा के लिए भारतीय राजनीति और शासन कैसे पढ़ें।
पाठ्यक्रम
भारतीय राजनीति का पाठ्यक्रम क्या है?
भारतीय राजनीति के पाठ्यक्रम में भारतीय संविधान का निर्माण, संविधान की विशेषताएं, मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत, संसदीय प्रणाली, संघीय सिस्टम, केंद्र-राज्य संबंध, अंतर्राज्जीय संबंध, चुनाव आयोग, वित्त आयोग, भारत के नियंत्रक और महालेखा, आपातकाल, राष्ट्रपति शासन, लोकसभा और राज्यसभा आदि शामिल हैं।
इसके अलावा उम्मीदवारों को राज्य व्यवस्था, न्यायालय, कुछ राज्यों के विशेष प्रावधान, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नीति आयोग, केंद्रीय जांच ब्यूरो, केंद्रीय सूचना आयोग, राजभाषा, सहकारी समितियां, न्यायाधिकरण और प्रमुख चुनाव प्रक्रिया आदि भी पढ़ना होगा।
किताब
भारतीय राजनीति और शासन के लिए कौन-सी किताबें पढ़ें?
कक्षा 9 की NCERT की 'लोकतांत्रिक राजनीति 1' किताब
कक्षा 10 की NCERT की 'लोकतांत्रिक राजनीति 2'
कक्षा 11 की NCERT की 'भारत का संविधान सिद्धांत और व्यवहार'
एम लक्ष्मीकांत की 'भारतीय राजनीति'
डीडी बसु की 'भारतीय संविधान का परिचय'
अभ्यर्थियों को एम लक्ष्मीकांत और डीडी बसु की किताब में से कोई 1 ही किताब पढ़ने की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा छात्र कोचिंग नोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन NCERT और कोई एक बेसिक किताब जरूर पढ़ें।
संविधान
संविधान के अनुच्छेदों को न रटें
राजनीति के पाठ्यक्रम में संविधान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण टॉपिकों में से एक है।
भारतीय संविधान में कई सारे अनुच्छेद हैं, जिनके बारे में परीक्षा में सवाल आते हैं, लेकिन इन अनुच्छेदों को रटना नहीं चाहिए।
सारे अनुच्छेद जरूरी नहीं हैं और केवल कुछ महत्वपूर्ण लेखों को याद करें।
महत्वपूर्ण अनुच्छेदों में मौलिक अधिकार, नीति-निर्देशक तत्व, आपातकाल सेवाएं, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित अनुच्छेद शामिल हैं।
संविधान की अनुसूचियों को भी अच्छे से समझ लें।
अखबार
अखबार पढ़ने से बढ़ेगी समझ
भारतीय राजनीति की समझ बढ़ाने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें।
कई बार परीक्षा में भारतीय राजनीति के करेंट अफेयर्स से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
उम्मीदवार अखबार में भारतीय संविधान में प्रमुख संशोधन, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक व्यवस्था, प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय दौरे और देशों के बीच समझौते आदि पर ध्यान दें।
अखबारों का संपादकीय जरूर पढ़ें। इसमें राजनीति से जुड़े विषयों का विस्तार से विश्लेषण किया जाता है।
महत्वपूर्ण फैक्ट याद करने के लिए करेंट अफेयर्स मैग्जीन का इस्तेमाल करें।
प्रश्नपत्र
पुराने प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट को हल करें
UPSC के पिछले सालों के प्रश्नपत्र प्रश्नों के पैटर्न और प्रकार को समझने में मदद करेंगे।
इससे आप काफी आसानी से तैयारी कर पाएंगे। प्रश्नपत्रों को हल करने से आपका रिवीजन भी हो जाएगा।
विषय को पढ़ते समय पिछले साल के प्रश्नपत्रों की मदद लें और जब आप विषय पढ़ लें, तब मॉक टेस्ट दें।
राजनीति की प्रभावी ढंग से तैयारी करने और अच्छे अंक लाने के लिए प्रति सप्ताह कम से कम 1 मॉक टेस्ट हल करें।
अवधारणा
कॉन्सेप्ट स्पष्ट करें
UPSC की प्रारंभिक परीक्षा में भारतीय राजनीति से सीधे-सीधे सवालों की उम्मीद करना गलत है।
आयोग राजनीति से जुड़े सवालों को अप्रत्यक्ष रुप से पूछता है, जिन्हें हल करने के लिए आपको बेसिक कॉन्सेप्ट समझना होगा।
अगर आप जानकारियों को रट लेंगे तो केवल प्रत्यक्ष सवाल हल कर पाएंगे।
भारतीय राजनीति के अध्ययन के लिए ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो का इस्तेमाल करें।
जानकारियों के नोट्स बनाएं और इनका बार-बार रिवीजन करें। रिवीजन से आपकी तैयारी को बल मिलेगा।