UPSC: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में टेस्ट सीरीज हल करने का क्या महत्व है?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा में आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण प्रतिस्पर्धा अधिक होती है, जिस कारण इसे पास करना आसान नहीं होता। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे इस परीक्षा की तैयारी के दौरान टेस्ट सीरीज का महत्व है और इसकी मदद से आप इसमें कैसे बेहतर रैंक ला सकते हैं।
क्या है टेस्ट सीरीज?
UPSC परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको टेस्ट सीरीज से अभ्यास करना चाहिए। दरअसल, कोचिंग संस्थान या अन्य संस्थान अभ्यास के लिए UPSC प्री या मेंस जैसे पैटर्न वाले सैंपल पेपर तैयार करते हैं, जिनको हल करके आप अभ्यास कर सकते हैं। इससे आपको परीक्षा पैटर्न समझने में आसानी होती है। ऐसा करने से उम्मीदवारों को कम वक्त में ज्यादा प्रश्नों का उत्तर देने का अभ्यास करने में भी आसानी होती है।
टेस्ट सीरीज हल करने से कम होगी निगेटिव मार्किंग
सिविल सेवा परीक्षा में अच्छे अंक स्कोर करने के लिए यह जरूरी है कि आप ऐसी रणनीति बनाएं जिससे आपकी निगेटिव मार्किंग कम से कम हो। यह तभी संभव हो सकेगा जब आप निरंतर टेस्ट सीरीज हल करते रहेंगे। निरंतर टेस्ट सीरीज हल करने से आपको अलग-अलग प्रश्न हल करने का मौका मिलेगा। इसकी मदद से आप यह समझ सकेंगे कि किस सवाल को कैसे हल करना है और अगर कोई कठिन सवाल है तो उसमें कितना समय लगाना चाहिए।
प्रश्नों को हल करने की रणनीति बनाने में होती है आसानी
इस परीक्षा की तैयारी के दौरान टेस्ट सीरीज हल करने से छात्रों को इस बात की समझ साफ हो जाती है कि कैसे तैयारी करनी है और परीक्षा के दौरान किन चीजों को करने से बचना है। कई बार लोग दबाव में होने पर अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं। टेस्ट सीरीज के दौरान छात्र को यह रणनीति बनाने में आसानी होती है कि वह कितना और क्या-क्या कवर कर पाएंगे।
टेस्ट सीरीज से रैंक बेहतर करने में भी होगा फायदा
बार-बार टेस्ट सीरीज हल करने से उम्मीदवार को परीक्षा पैटर्न और उसकी तैयारी करने से विषय पर पकड़ मजबूत होती है। इसके साथ ही विभिन्न विषयों के विभिन्न सवालों को हल करने की गति में भी इजाफा होता है। इसके बाद जब उम्मीदवार लगातार टेस्ट सीरीज का अभ्यास करेंगे तों उन्हें कम समय में सवालों को हल करने की क्षमता विकसित होगी, जिससे रैंकिंग बेहतर हो सकती है।
टेस्ट सीरीज हल करने से बेहतर होगी रिवीजन
UPSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि टेस्ट सीरीज हल करते रहने से उनका रिवीजन भी बेहतर तरीके से होती रहती है। इस दौरान उन्हें यह समझने में आसानी हो जाती है कि किस विषय का कौन-सा टॉपिक कमजोर है और उन्हें उसकी तैयारी किस प्रकार करनी चाहिए ताकि वे उसे कम से कम समय में हल कर सकें। इससे वे निर्धारित समय में पूरा पेपर भी हल कर सकेंगे।