UPSC में नमिता को छठे प्रयास में मिली 145वीं रैंक, छात्रों को दी ये सलाह
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाने के लिए कई लोगों को सालों तक संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन इस दौरान जो लोग धैर्य रखकर आगे बढ़ते हैं वह अपनी मंजिल जरूर हासिल कर लेते हैं। कड़ी मेहनत करने के बाद भी कई बार असफल होने की वजह से लोगों का मनोबल टूट जाता है, लेकिन IRS नमिता शर्मा की कहानी इससे बिल्कुल अलग है। उन्होंने अपने छठे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।
कौन हैं नमिता शर्मा?
बता दें कि नमिता 2020 बैच की IRS अधिकारी हैं। दिल्ली की रहने वाली नमिता ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने प्रतिष्ठित IT कंपनी IBM में दो साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्य किया था। इसके बाद उन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने का फैसला किया और IBM की नौकरी छोड़ दी, लेकिन वह UPSC परीक्षा में बार-बार असफल होती रहीं।
चार बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल हुई थी नमिता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नमिता UPSC परीक्षा के पांच प्रयासों में असफल हो गई थी। इसमें से चार बार वो प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थी। इस दौरान वह काफी निराश हों गईं थी। हालांकि, इतनी बार असफल होने के बाद भी नमिता ने हार नहीं मानी बल्कि दोगुनी मेहनत करने का फैसला लिया और देश की सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली परीक्षा को हर हाल में पास करने का निर्णय किया।
नमिता ने आखिरी प्रयास में किया कमाल
नमिता अपने पांचवें प्रयास में भी असफल रही थी। उन्होंने मुख्य परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन इस बार इंटरव्यू में पीछे रह गई। फाइनल सूची में अपना नाम न देखकर उन्हें बहुत निराशा हुई, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी। यह उनका छठा और आखिरी प्रयास था। इस दौरान उन्होंने अपनी तैयारी के तरीकों में कुछ बदलाव किया और उसकी बदौलत 2018 में उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 145वीं रैंक हासिल कर ली।
नौकरी छोड़ने के बाद नमिता का SSC की CGL भर्ती में हुआ था चयन
बता दें कि IBM की नौकरी छोड़ने के बाद नमिता का चयन 2016 में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से आयोजित की जाने वाली CGL भर्ती में चयन हो गया था। इसके बाद भी उन्होंने UPSC पास करने का सपना नहीं छोड़ा। वह कहती हैं कि अगर उम्मीदवार अपनी क्षमताओं के अनुसार रणनीति बनाएं और किसी की रणनीति को कॉपी न करें तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।
नमिता ने UPSC की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को दिए ये सुझाव
नमिता के मुताबिक UPSC में सफलता पाने के लिए अच्छी रणनीति और समय प्रबंधन की बेहद आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि असफल होना सफलता का एक हिस्सा है और जीवन का अभिन्न अंग है। वह कहती हैं कि उम्मीदवार को हार और असफलता से डर कर अपने सपने को नहीं छोड़ना चाहिए और प्रयास करते रहना चाहिए। उनके इस कभी हार न मानने वाले जज्बे से सभी उम्मीदवारों को प्रेरणा लेनी चाहिए।