उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्र आज से करें कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो चुके छात्रों को दूसरा मौका दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज (17 मई) से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 7 जून की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र अपने परिणाम से असंतुष्ट हैं, वे स्क्रूटनी के लिए 19 मई तक पंजीकरण कर सकते हैं।
कौन दे सकता है कंपार्टमेंट परीक्षा?
उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक परिणाम सुधार परीक्षा के लिए 1 विषय में अनुत्तीर्ण हुए छात्र आवेदन कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 2 विषय में अनुत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। 2 से ज्यादा विषयों में उत्तीर्ण अंक हासिल न करने वाले छात्रों को फेल माना गया है। अगर छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो उन्हें पास घोषित करते हुए संशोधित मार्कशीट जारी की जाएगी।
परीक्षा के लिए कितना शुल्क लगेगा?
अंक सुधार परीक्षा और कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 256.50 रुपये का शुल्क देना होगा। 12वीं में मानविकी, विज्ञान या वाणिज्य वर्ग से किसी 1 विषय, कृषि भाग के किसी 1 प्रश्नपत्र या व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय में से किसी 1 प्रश्नपत्र की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 306 रुपये देने होंगे। किसी भी प्रश्नपत्र (लिखित और प्रयोगात्मक) की स्कूटनी के लिए 500 रुपये शुल्क है।
इस बार कैसा रहा परिणाम?
इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 58.78 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें 31.16 लाख विद्यार्थी 10वीं और 27.50 लाख 12वीं के थे। इस साल 12वीं में पास प्रतिशत 75.52 फीसदी रहा। 12वीं में 6 लाख से ज्यादा छात्र फेल हुए। 10वीं में पास प्रतिशत 89.78 फीसदी रहा और 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थी असफल रहे। अब दोनों कक्षा में फेल हुए छात्र स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। यहां होम पेज पर उपलब्ध इंटरमीडिएट/हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा या इंटरमीडिएट/हाईस्कूल स्क्रूटनी के लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना रोल नंबर और परीक्षा केंद्र संख्या डालें। इसके बाद अंक सुधार या कंपार्टमेंट के लिए विषय का चुनाव करें। आवेदन शुल्क भरकर सब्मिट करें। स्क्रूटनी के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर चालान पत्र के साथ डाक द्वारा परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजना होगा।
इस खबर को शेयर करें