पंजाब सरकार ने रद्द किया TET, पेपर में ही हाइलाइट किए गए उत्तर
पंजाब सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा रविवार 12 मार्च को आयोजित हुई थी। पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि परीक्षा प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए मामले की सूक्ष्मता से जांच के आदेश दिए गए हैं। रविवार को जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है, उनके लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
क्यों रद्द हुई परीक्षा?
पंजाब TET की परीक्षा ए++ ग्रेड प्राप्त गुरु नानक विश्वविद्यालय ने आयोजित कराई थी और इसके पेपर में गड़बड़ी पाई गई। TET पेपर में कई बहुविकल्पीय प्रश्नों के सही उत्तर बोल्ड फॉन्ट में हाइलाइट किए गए थे। इस लापरवाही के उजागर होने के बाद आरोप लगाए जा रहे थे कि चयनित उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया था। लगातार लगाए जा रहे आरोपों के बीच पंजाब सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया।
पेपर पर ही छपे से 60 प्रतिशत उत्तर
रविवार को आयोजित हुई TET परीक्षा में सामाजिक अध्ययन विषय के पेपर में प्रत्येक प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से एक को गहरे काले रंग में हाइलाइट किया गया था। जब इन बोल्ड विकल्पों की जांच हुई तो करीब 60 प्रतिशत विकल्प सही पाए गए। उम्मीदवारों के मुताबिक, कई प्रश्नों में गलतियां थीं और कुछ की शब्दावली ठीक नहीं थी। उम्मीदवारों का कहना है कि सही विकल्पों को हाइलाइट करके पेपर देना नकल कराने की साजिश थी।
मुख्यमंत्री ने दिए आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश
पेपर में इतनी बड़ी गड़बड़ी मिलने के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने वालों पर आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा। इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'पेपर लीक, मतलब लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, जो युवाओं के सपनों को तोड़ देता है। पंजाब के TET के पेपर में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।'
अब कब आयोजित होगी परीक्षा?
TET परीक्षा रद्द करने के बाद अब सरकार दोबारा नए सिरे से परीक्षा का आयोजन कराएगी। गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए इस बार पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दोबारा परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा आयोजन की तारीख को लेकर आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन शिक्षा विभाग जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें।