उत्तर प्रदेश: बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए चलेंगी स्पेशल बसें
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में 24 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाने वाली इन परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए राज्य परिवहन निगम 'परीक्षा स्पेशल' बसों का संचालन करेगा। वीडियो क़ॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक करते हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के आने-जाने की होगी सुगम व्यवस्था
मुख्य सचिव ने सार्वजनिक परिवहन से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर आने-जाने की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बता दें कि यह सुविधा दोनों पालियों के छात्रों को मिलेगी। UPSEB की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से समीक्षा बैठक में आदेश दिया गया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर सहायता या शिकायत दर्ज कराने के लिए गठित हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी भी प्रदर्शित की जाए।
बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड
UPSEB ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड को लेकर छात्रों को किसी प्रकार दिक्कत न हो, इसलिए बोर्ड की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। एडमिट कार्ड या परीक्षा से जुड़ी अन्य समस्याओं के निवारण के लिए छात्र बोर्ड की तरफ से जारी किए गए टोल-फ्री नंबर 1800-180-5310 और 1800-180-5312 पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
अफवाहों पर न दें ध्यान, नहीं पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न
UPSEB ने बोर्ड परीक्षा में "20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न" होने की बात को अफवाह बताया है और यह साफ किया है कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बोर्ड ने बताया कि प्रश्नपत्र 70 प्रतिशत सिलेबस से ही होगा। कक्षा 10 में 70 अंक की थ्योरी और 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन और कक्षा 12 में विषय के अनुरूप निर्धारित थ्योरी और प्रयोगात्मक अंक के अनुरूप ही परीक्षा होगी।
51 लाख से अधिक छात्र 8,700 परीक्षा केंद्रों पर देंगे परीक्षा
इस वर्ष कुल 51,92,689 छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किया है। इसमें कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 27.8 लाख और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 23.9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड परीक्षाएं 8,700 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। बोर्ड की तरफ से प्रश्न पत्रों को रखने की व्यवस्था डबल लॉक युक्त अलमारी में की गई है और प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के हर परीक्षा कक्ष में CCTV लगाया गया है।