मध्य प्रदेश बोर्ड: 12वीं के छात्र समाजशास्त्र में अच्छे नंबर लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। 3 अप्रैल को 12वीं की समाजशास्त्र की परीक्षा है। समाजशास्त्र विषय कुछ छात्रों को कठिन लगता है, कुछ को सरल। समाजशास्त्र का पाठ्यक्रम बड़ा होता है, लेकिन परीक्षा की तैयारी के दौरान अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। आज हम आपको समाजशास्त्र की परीक्षा की तैयारी से जुड़े कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले जानें समाजशास्त्र का पाठ्यक्रम
कक्षा 12 के समाजशास्त्र के पाठ्यक्रम में छात्रों को भारतीय समाज की सरंचना, सामाजिक संस्थाएं- निरन्तरता और परिवर्तन, सामाजिक विषमता और बहिष्कार के स्वरूप आदि पाठ पढ़ने होंगे। इसके अलावा छात्रों को सांस्कृतिक विविधता की चुनौतियां, भारत में सामाजिक परिवर्तन और विकास, संरचनात्मक परिवर्तन, ग्रामीण समाज में विकास और परिवर्तन, औद्योगिक समाज में परिवर्तन और सामाजिक आंदोलन आदि से संबंधित पाठ भी पढ़ने होंगे। छात्र तैयारी शुरू करने से पहले पाठ्यक्रम को समझकर अंकों के आधार पर टॉपिक्स बांट लें।
उत्तर रटें नहीं समझें
अधिकतर छात्र उत्तर समझने की बजाय रटने लगते हैं। इससे उत्तर भूलने की संभावना अधिक रहती है। उत्तरों को याद करने के लिए उन्हें प्वाइंट्स में बांट लें और फिरे हर एक प्वाइंट को समझें। उत्तर याद करने के बाद लिख कर जरूर देखें। इससे आपको पता लग सकेगा कि आप कौन-सी चीजें भूल रहे हैं। उत्तर याद करने के लिए उन्हें वास्तविक घटना से जोड़ने का प्रयास करें। आप चित्रों की सहायता से भी उत्तर याद कर सकते हैं।
एक ही स्त्रोत से पढ़ें
परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अलग-अलग किताबों से न पढ़ें, ऐसा करने से आप भ्रमित हो सकते हैं। पढ़ाई के लिए एक ही स्त्रोत का चयन करें। केवल पाठ्यक्रम की पुस्तकों का उपयोग करें। इससे अस्पष्टता नहीं होगी। अधिक जानकारी याद रखने के लिए एक ही किताब को कम से कम 2 से 3 बार पढ़ें। सुनिश्चित करें कि आप महत्वपूर्ण टॉपिक्स के नोट्स बना रहे हैं। अपने नोट्स को बार-बार संशोधित करते रहें।
परीक्षा हॉल तक पुस्तकें न ले जाएं
बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कई छात्र परीक्षा हॉल में जाने से पहले तक किताबें हाथ में लिए रहते हैं और उन्हें बार-बार पढ़ते हैं। आप ऐसा न करें। ऐसा करने से तनाव बढ़ता है और भ्रम और घबराहट की स्थिति पैदा होती है। परीक्षा केंद्र जाने से पहले रिवीजन कर लें और किताबें घर पर ही छोड़ जाएं। परीक्षा में सकारात्मक रहें। खुद को याद दिलाते रहें कि आपको सब कुछ आता है। आत्मविश्वास से पेपर हल करें।
परिभाषाओं और थ्योरी को अच्छी तरह याद कर लें
समाजशास्त्र विषय अलग अलग परिभाषाओं, थ्योरी और विचारों से भरा है। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए परिभाषाओं, थ्योरी और महत्वपूर्ण विचारों को अच्छी तरह याद कर लें। समाज से जुड़े प्रश्न घूमा कर पूछे जाते हैं, इसलिए छात्र प्रत्येक टॉपिक के बेसिक कॉन्सेप्ट को समझ लें, ताकि परीक्षा में हर सवाल का सही उत्तर दे सकें। परीक्षा के दिन रिवीजन करने के लिए महत्वपूर्ण थ्योरीज का फ्लैशकार्ड बना लें। इससे उत्तर याद रखने में मदद मिलेगी।