उत्तर प्रदेश: कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी, स्कूल करेंगे डाउनलोड
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन कक्षाओं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेंगी। जो छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वो अपना एडमिट कार्ड संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का अधिकार सिर्फ स्कूलों को दिया गया है।
एडमिट कार्ड लेने के लिए अपने स्कूल से संपर्क करें छात्र
बता दें कि स्कूलों की तरफ से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद मुहर लगाकर उसे छात्रों को दिया जाएगा। छात्र स्कूल से एडमिट कार्ड लेने के बाद उसमें दी गई सभी जानकारी अच्छी तरह से जांच लें। अगर कोई गलती है तो उसमें सुधार के लिए स्कूल को इस बात की तुरंत जानकारी दें। एडमिट कार्ड में सूचना गलत होने से छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश में परेशानी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में 24 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
बता दें कि UPSEB ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं का विषयवार कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया है। बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से किया जाना है और दोनो ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 12 अप्रैल को समाप्त होंगी। कक्षा 10 की सबसे पहली परीक्षा हिंदी की होगी, वहीं कक्षा 12 के छात्रों की सबसे पहले हिंदी और सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी।
52 लाख से अधिक छात्र 8,700 परीक्षा केंद्रों पर देंगे परीक्षा
इस वर्ष कुल 51,92,689 छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किया है। इसमें कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 27.8 लाख और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 23.9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड परीक्षाएं 8,700 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
ऐसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें स्कूल
UPSEB की तरफ से जारी किए गए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर www.upmsp.edu.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें। अब प्रिंसिपल अपने स्कूल के छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। अंत में इन पर मुहर लगाकर छात्रों को दे दें।