Page Loader
उत्तर प्रदेश: फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश में फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश: फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं

लेखन तौसीफ
Feb 20, 2022
06:00 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) ने कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर समयसीमा निर्धारित कर दी है। UPSEB ने नोटिस जारी कर कहा है कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं फरवरी अंत तक आयोजित कर ली जाएं और इसके साथ ही स्कूलों की कक्षा नौ और 11 की वार्षिक गृह परीक्षाएं मध्य मार्च तक समाप्त कर ली जाएं।

अपलोड

प्री-बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को मार्च के दूसरे सप्ताह तक करना होगा अपलोड

सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी करते हुए UPSEB के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा है कि फरवरी के अंत में आयोजित होनी वाली इन प्री-बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे UPSEB की अधिकारिक वेबसाइट पर मार्च के दूसरे सप्ताह तक अपलोड हो जाने चाहिए। इसी तरह कक्षा नौ और 11 के छात्रों के अंक मार्च के तीसरे हफ्ते तक बोर्ड तक भेजने को कहा गया है।

जानकारी

परीक्षकों और पर्यवेक्षकों की ऑनलाइन लगाई जाएगी ड्यूटी

द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, इस बार बोर्ड परीक्षा के परीक्षकों और पर्यवेक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी। परीक्षकों और पर्यवेक्षकों की जानकारी पोर्टल पर मौजूद रहने से फ्लाइंग स्क्वायड और अन्य अधिकारियों को कॉलेज के साथ-साथ शिक्षकों (जहां उन्हें ड्यूटी दी गई है) की जानकारी और उनकी विशेषज्ञता के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। बोर्ड के इस कदम से स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से परीक्षा आयोजित कराने में मदद मिलेगी।

गाइडलाइन

कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्देश

बता दें कि बोर्ड की तरफ से सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को नई व्यवस्था के अनुरूप कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों की जानकारी 25 फरवरी, 2022 तक बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश भी दिया गया है।

परीक्षाएँ

कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं?

बता दें कि कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी को देखते हुए राज्य में 14 फरवरी से सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। प्रभात खबर के मुताबिक, 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे और इसके बाद 24 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने की संभावना है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.up.nic.in पर नजर बनाए रखें।