
UP Board: पेपर लीक के कारण 24 जिलों में रद्द हुई अंग्रेजी की परीक्षा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) की कक्षा 12 की परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है।
अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने के कारण UPSEB ने राज्य के 24 जिलों में इस परीक्षा को रद्द कर दिया है।
अंग्रेजी की परीक्षा आज यानि बुधवार 2 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पेपर के दो सेट लीक हुए हैं।
ऐलान
परीक्षा की नई तारीख का अभी नहीं हुआ है ऐलान
परीक्षा रद्द होने के बाद अगली तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इसके बारे में बोर्ड जल्दी सूचना जारी कर सकता है।
इस संबंध में शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति विनय कुमार पाण्डेय ने आदेश जारी कर परीक्षा के निरस्त होने की जानकारी दी है।
आदेश में यह भी साफ बताया गया है कि इन 24 जिलों को छोड़कर बाकी जगह पर परीक्षा यथावत आयोजित की जाएगी।
परीक्षा
उत्तर प्रदेश के इन 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा
UPSEB ने यह पेपर जनपद बलिया से लीक होने की आशंका व्यक्त की है।
बोर्ड ने बताया कि जो पेपर लीक हुआ है, उनकी पहचान 316 E D और 316 E I सीरीज के रूप में की गई है।
जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गई है, उनमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकरनगर और गोरखपुर शामिल हैं।
आदेश
STF को प्रकरण की जांच के आदेश
पेपर लीक होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस महकमा भी जांच में जुट गया है।
पेपर लीक कहां से हुआ, इसकी विभागीय स्तर पर भी जांच होगी।
वाराणसी से स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम जांच के लिए बलिया निकल गई है।
अपर मुख्य सचिव गृह (ACS) अवनीश अवस्थी ने बलिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से पेपर लीक मामले की रिपोर्ट मांगी है।
पेपर लीक
समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला
अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।
पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक। पिछली घटनाओं से योगी सरकार ने नहीं ली कोई सीख। बलिया में परीक्षा से पूर्व 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होना सरकारी व्यवस्था में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की देन है। छात्रों के भविष्य से कब तक इसी तरह होता रहेगा खिलवाड़? सीएम दें जवाब।'