
पश्चिम बंगाल: हुगली में परीक्षा केंद्र जाते समय हादसा, छात्र ने अस्पताल से दी परीक्षा
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के हुगली में 10वीं के छात्र संदीप मांझी परीक्षा केंद्र जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
इस दौरान संदीप के सिर पर आठ टांके आए। टांके लगने के बाद संदीप ने पुरिनन हाई स्कूल परीक्षा केंद्र जाने की इजाजत मांगी। परीक्षा देते समय संदीप बेहोश हो गया तो उसे दोबारा अस्पताल लाया गया।
उसकी लगन को देखते हुए शिक्षा अधिकारियों ने उसकी परीक्षा का इंतजाम अस्पताल में ही कराया।
जज्बा
हुगली के कृषि प्रमुख ने की शिक्षा अधिकारियों से बात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप अलीनगर यासीन मलिक हाई स्कूल का छात्र है। वह पिता के साथ बाइक पर परीक्षा केंद्र जा रहा था। उसी समय एक तेज रफ्तार बाइक ने उनके बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें संदीप घायल हो गया।
संदीप को अस्पताल से परीक्षा दिलाने के लिए हुगली के कृषि प्रमुख मनोज चक्रवर्ती ने शिक्षा अधिकारियों से बात की और अस्पताल के बिस्तर से परीक्षा लिखने की व्यवस्था की। इस दौरान मेडिकल स्टाफ ने संदीप का सहयोग दिया।