Page Loader
बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत?
बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत?

बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत?

Mar 02, 2022
07:38 pm

क्या है खबर?

जिस तरह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) बड़े लोगों का आधार कार्ड जारी करता है, उसी तरह यह बच्चों का भी आधार जारी करता है। आधार कार्ड हर किसी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर जगहों पर होने लगा है। वहीं पांच साल तक के बच्चे का आधार बनवाने के लिए UIDAI ने आवश्यक सलाह दी है, जिसकी मदद से आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि UIDAI ने क्या सलाह दी है।

जानकारी

बच्चों के आधार कार्ड के लिए है सिर्फ दो दस्तावेजों की जरूरत

नवजात शिशु से लेकर पांच साल तक के बच्चों का आधार बनवाने के लिए UIDAI ने ट्वीट कर नई सलाह जारी की है। ट्वीट के मुताबिक, यदि आप अपने बच्चे का आधार बनवाना चाहते हैं तो केवल दो दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों की मदद से आप बच्चों का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि बच्चे का आधार बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

दस्तावेज

इन दस्तावेजों की मदद से बनवा सकते हैं आधार

आधार कार्ड के लिए आवेदन करने वाला बच्चा हो या बड़ा, भारत का निवासी होना चाहिए। आवेदन के दौरान बच्चे की उम्र पांच साल से कम होनी चाहिए। जिस अस्पताल में बच्चा पैदा हुआ है, वहां का प्रमाण पत्र। माता-पिता का आधार कार्ड। इन दो दस्तावेजों की मदद से आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो माता-पिता के पते का प्रमाण पत्र, बच्चे से संबंध का प्रमाण पत्र और बच्चे की जन्मतिथि का प्रमाण जैसे दस्तावेज भी शामिल कर सकते हैं।

बॉयोमेट्रिक

पांच साल तक के बच्चों का नहीं लिया जाता है बॉयोमेट्रिक

UIDAI के मुताबिक, पांच साल तक के बच्चों के आधार में बॉयोमेट्रिक्स अपडेट नहीं लिया जाता है। क्योंकि, पांच साल तक की उम्र तक बॉयोमेट्रिक बदलता रहता है। बता दें कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को नीला रंग का आधार कार्ड दिया जाता है। जिसे बाल आधार कहा जाता है। पांच साल के बाद जब बच्चा बॉयोमेट्रिक अपडेट कराता है तो उसे नया आधार कार्ड जारी किया जाता है।

आवेदन

इस तरह कर सकते हैं आवेदन

बाल आधार कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा, जहां पर आप रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको अपॉइंटमेंट मिल जाएगी, जिसके बाद आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा। वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सभी दस्तावेजों के साथ आधार सेवा केंद्र ही जाना होगा।

डाटा

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

UIDAI के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 58,67,79,760 बार आधार अपडेट हो चुके हैं, वहीं अब तक यह संस्था 1,32,60,04,047 आधार कार्ड जारी कर चुकी है। इसके अलावा 68,20,37,405 बार आधार कार्ड का प्रमाणीकरण हो गया है।