
UIDAI की स्कूलों को चेतावनी- छात्रों के प्रवेश के लिए आधार कार्ड न करें अनिवार्य
क्या है खबर?
जिन छात्रों को आधार कार्ड के कारण स्कूल में प्रवेश लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके लिए ये खबर बहुत अच्छी साबित हो सकती है।
आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने स्कूलों से कहा है कि वे स्कूलों में प्रवेश के लिए आधार नंबर को अनिवार्य न करें।
UIDAI के अधिकारियों ने कहा कि 12-अंकों के बायोमेट्रिक पहचानकर्ता को छात्रों के प्रवेश के लिए शर्त रखना सही नहीं है।
UIDAI
UIDAI की स्कूलों को चेतावनी
UIDAI ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब दिल्ली के 1,500 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी और प्रवेश स्तर की अन्य कक्षाओं के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ऐसी खबरें हैं कि कुछ स्कूल दाखिले के लिये आवश्यक दस्तावेजों के नाम पर आधार की भी मांग कर रहे हैं। UIDAI ने कहा है कि उसे भी इस तरह की खबरें मिली हैं।
आधार
स्कूलों में शिविर द्वारा दिया जाए आधार
UIDAI के CEO अजय भूषण पांडे ने कहा कि स्कूलों का आधार नंबर मांगना सही नहीं है। यह कानून के प्रावधानों के अनुसार नहीं है। बच्चों के स्कूल प्रवेश और अन्य सुविधाओं को आधार के उत्पादन के लिए शर्त नहीं बनाया जा सकता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों को आधार के बिना बच्चों का प्रवेश करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चों को विशेष शिविर की व्यवस्था करके उन्हें स्कूलों में ही आधार दिया जाए।
जानकारी
ऐसा करना अदालत की अवमानना होगा
UIDAI ने स्कूल अधिकारियों और उनके प्रबंधन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि आधार की कमी के लिए किसी भी बच्चे को प्रवेश से वंचित नहीं करना चाहिए। साथ ही ये भी कहा कि ऐसा करना अदालत की अवमानना माना जाएगा।