अब आरोग्य सेतु ऐप से मिलेगा 'यूनिक हेल्थ ID नंबर', जानें आसान तरीका
क्या है खबर?
भारत सरकार का आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस ट्रेसिंग के अलावा 14 अंक का यूनिक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) नंबर जनरेट करने की सुविधा भी दे रहा है।
इसकी घोषणा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने शुक्रवार को अपने प्रमुख आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत की।
आरोग्य सेतु ऐप के 21 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अब ABHA जनरेट कर सकेंगे।
आइए जानते हैं कि आरोग्य सेतु ऐप से यूनिक हेल्थ ID नंबर कैसे जनरेट होगा।
जानकारी
क्या है आरोग्य सेतु ऐप?
भारत सरकार ने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग के लिए आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च की थी।
इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह यूजर को कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद संभावित खतरे की जानकारी देता है।
अब इस ऐप के यूजर ABHA भी जनरेंट कर सकेंगे, जिसकी मदद से वह अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स को एक जगह रख सकेंगे।
फायदा
ऐप यूजर्स को मिलेगा डिजिटल स्वास्थ्य का फायदा
आरोग्य ऐप के यूजर्स को ABDM से कई तरह के फायदे होने वाले हैं।
इस ऐप के जरिए यूजर्स की डॉक्टरों के साथ नजदीकियां बढ़ जाएंगी और यूजर्स अपनी बीमारी के दस्तावेज अपलोड कर डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे।
इस ऐप की मदद से लोग घर बैठे डिजिटल स्वास्थ्य की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
ऐसी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपने मेडिकल रिकॉर्ड ऐप पर ABHA नंबर के जरिए अपलोड करने होंगे।
प्रक्रिया
इस तरह जनरेट करें ABHA नंबर
ABHA नंबर के लिए सबसे पहले www.abdm.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद आप 'अपना ABHA नंबर बनाएं' को चुनें।
अब यहां पर दो तरह के विलक्प दिख रहे होंगे, पहला आधार कार्ड और दूसरा ड्राइविंग लाइसेंस।
आधार वाला विकल्प चुनने के बाद कार्ड का नंबर डालें।
अब रजिस्टर्ड फोन नंबर के साथ OTP भरें।
इसके बाद हेल्थ ID के लिए मांगी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
इस प्रक्रिया के बाद आपकी हेल्थ ID बनकर तैयार हो जएगी।
जानकारी
ऐप के माध्यम से ऐसे करें ID जनरेट
ABHA नंबर को आप मोबाइल माध्यम से भी जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। इस ऐप पर लॉग करें। अब ABHA नंबर के विकल्प को चुनें और मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट कर दें।