केवल 10,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं ये पांच बिजनेस
देश में बेरोजगारी या कम कमाई की वजह से आप छोटे बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिनका खर्चा 10,000 रुपये तक आ सकता है। इस तरह के बिजनेस करने से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इन छोटे बिजनेस में जोखिम भी कम होता है, जिनमें आप होने वाले नुकसान के बोझ को उठा भी सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे बिजनेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
चाय की दुकान खोलने से मिलेगा फायदा
सर्दी, गर्मी या बारिश, भारत में हर मौसम में चाय पी जाती है। ऐसे में आप चाय की दुकान खोल सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसा लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। दुकान खोलने से पहले अच्छी जगह तलाश लें, जहां ज्यादा भीड़भाड़ या ऑफिस हों, वहां अच्छी कमाई हो सकती है। आप अस्पताल, स्कूल, कॉलेज के बाहर भी चाय की दुकान लगा सकते हैं। दुकान में आप जरुरत की चीजें भी रख सकते हैं।
पेपर बैग बनाने का बिजनेस
देश के कई हिस्सों मे पॉलिथीन बैन है, ऐसे में आप पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस भी कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है, इसके लिए आप पुराने न्यूज पेपर या अच्छे क्वालिटी वाले पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बिजनेस की कमाई आप पर निर्भर करती है, क्योंकि इसकी जितनी ज्यादा बिक्री होगी उतनी ही कमाई होगी। इसके लिए आपको मार्केट में संपर्क करना पड़ेगा।
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी
अगर आप सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। इस काम में आपको स्टांप, पोस्टल स्टेशनी, मनी ऑर्डर समेत कई स्टांप रखने पड़ेंगे, जिनकी बिक्री पर आपको कमीशन के रूप में लाभ मिलेगा। इसके अलावा हर महीने रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के 1,000 से ज्यादा बुकिंग पर 20 फीसदी ज्यादा कमीशन मिलेगा।
मास्क बनाने का बिजनेस
कोरोना महामारी से देश अभी भी लड़ रहा है और इससे बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। अगर आप मास्क बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो यह फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आपके घर में थोड़ी सी भी जगह है, तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको मास्क के लिए कपड़ा, सिलाई मशीन, रबर इलास्टिक की जरूरत पड़ेगी। इस काम के लिए आपको सिलाई मशीन चलानी आनी चाहिए।
चॉक बनाने का बिजनेस
स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई के लिए आज भी कहीं न कहीं चॉक का इस्तेमाल किया जाता है, इसके अलावा इसका इस्तेमाल फर्नीचर और टेलर भी करते हैं। अगर आप 10,000 रुपये तक निवेश करना चाह रहे हैं तो आप चॉक बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मार्केट में आज भी चॉक की डिमांड है। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको चॉक बनाने की विधि जरूर सीख लेनी चाहिए।