किन जगहों पर इस्तेमाल हो रहा आपका आधार कार्ड, इस तरह करें चेक

आधार कार्ड हमारी पहचान और निवास प्रमाण के अलावा सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाने में भी मदद करता है। आधार कार्ड में दी गई जानकारी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। वहीं अगर आपके आधार कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल कोई और शख्स कर रहा होगा, तो आप मुसीबत में आ सकते हैं। ऐसे में आप अपने आधार कार्ड की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसे पहले जाने आधार कहां-कहां पर इस्तेमाल होता है।
आधार कार्ड देश के हर निवासी की पहचान को दर्शाता है। इसमें दर्ज 12 अंको की संख्या को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है। आधार कार्ड बॉयोमीट्रिक प्रणाली के रूप में काम करता है और ये फिंगर प्रिंट और आईरिस को स्कैन करने के बाद बनता है। कोई भी शख्स आधार कार्ड के लिए नामांकन करवा सकता है, बशर्ते वह भारत देश का निवासी होना चाहिए। हर व्यक्ति को सबसे अलग आधार नंबर मिलता है।
पासपोर्ट हासिल करने के लिए बैंक में जनधन अकाउंट या कोई भी अकाउंट खोलने के लिए डिजिटल लॉकर के लिए गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए आयकर रिटर्न के लिए छात्रवृत्ति के लिए सिम कार्ड के लिए पेंशन पाने के लिए संपत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोविडेंट फंड के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है। आपको बता दें कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल इन जगहों पर होता है, इसलिए आधार कार्ड की हिस्ट्री को जांच लें।
सबसे पहले आप आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद माय आधार के विकल्प को चुनें, फिर आधार सर्विस पर जाकर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें। अब नए पेज पर आप आधार कार्ड के अंकों को भरें। इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करें। मोबाइल पर आए OTP को दर्ज कर सबमिट करें। इस प्रक्रिया के बाद आपके सामने आधार की हिस्ट्री खुल जाएगी आप चाहे तो हिस्ट्री को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
हिस्ट्री देखने के बाद अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड की जानकारी का गलत जगह इस्तेमाल हुआ है तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 1947 और help@uidai.gov.in पर मेल के जरिए शिकायत कर सकते हैं।