फसल बीमा योजना में लाभ और सब्सिडी दे रही हैं ये कंपनियां, जानिए सबकुछ
क्या है खबर?
देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में कृषि का बड़ा योगदान है, लेकिन कभी-कभी प्राकृतिक घटनाओं के कारण फसल बर्बाद हो जाती है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है।
ऐसे नुकसान से बचाने के लिए सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई गई है, ताकि किसानों पर आर्थिक बोझ न पड़े।
आइए जानते हैं कि फसल के लिए कौन सी कंपनी बीमा के साथ सब्सिडी दे रही है।
जानकारी
क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें 13 जनवरी, 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की थी, इस योजना का उद्देश्य है किसानों की आर्थिक मदद करना है।
इस योजना का फायदा उन किसानों को मिलता है, जो अपनी फसल के लिए लोन लेते हैं। जिसके तहत किसानों को खराब मौसम से आर्थिक रक्षा मुहैया कराता है।
इस योजना के तहत अलग-अलग फसलों पर कई तरह की बीमा पॉलिसी मिलती है।
प्रीमियम रेट
फसल बीमा पर प्रीमियम रेट
इस योजना के तहत किसानों से फसल का बीमा के लिए कुछ प्रीमियम वसूला जाता है, ताकि नुकसान के बाद ज्यादा बोझ न पड़े।
खरीफ की फसल, सभी खाद्यान और तिलहन की फसलों के लिए अधिकतम 2 फीसदी प्रीमियम वसूला जाता है, वहीं रबी की फसलो के लिए 1.5 फीसदी है।
कुछ ऐसी फसले भी होती हैं, जिसमें किसानों को 5 फीसदी तक का प्रीमियम देना पड़ सकता है।
जानकारी
सब्सिडी के तहत मिलता है लाभ
इस योजना के तहत सरकारी सब्सिडी पर कोई ऊपरी सीमा नहीं है, सरकार के द्वारा 90 फीसदी तक या शेष प्रीमियम सरकार द्वारा ही वहन किया जाता है। प्राकृतिक आपदा से फसल के नुकसान पर किसानों को बीमा की पूरी राशि दी जाती है।
कंपनियां
इन कंपनियों से खरीद सकते हैं फसल बीमा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आप इन बीमा कंपनियों से फसल बीमा ले सकते हैं।
कृषि बीमा कंपनी
चोलामंडलम MS जनरल इंश्योरेंस कंपनी
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
बजाज आलियांज
फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
SBI जनरल इंश्योरेंस
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी