
तृप्ति डिमरी बोलीं- मैं पैदा हुई तो उनका मुंह बन गया, बोले- अरे बेटी हुई है
क्या है खबर?
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि, उत्तराखंड से मुंबई तक का उनका ये सफर इतना आसान नहीं रहा। तृप्ति ने बाहरी होने के बावजूद अपनी मेहनत और हुनर के दम पर खुद को इंडस्ट्री में साबित किया और यही वजह है कि वह आज हर बड़े निर्माता-निर्देेशक की पहली पसंद बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने उन्होंने अपने संघर्ष, भेदभाव और प्यार पर खुलकर बात की।
खुलासा
मेरे पैदा होने से लोग खुश नहीं थे- तृप्ति
NBT से हुई हालिया बातचीत में तृप्ति से पूछा गया कि 'धड़क 2' जातीय भेदभाव के मुद्दे पर भी वार करती है। असल जिंदगी में उन्होंने कब भेदभाव महसूस किया तो वह बोलीं, "हम महिलाओं ने तो कितने तरीके का भेदभाव देखा है। मैंने अपने परिवार में देखा है। मैं जब थोड़ी बड़ी हुई तो मुझे पता चला कि जब मैं पैदा हुई थी, तब लोग खुश नहीं थे। वो मुंह बनाकर कहते थे-अरे लड़की पैदा हो गई।"
प्यार
आज के दौर के प्यार पर कही ये बात
तृप्ति ने प्यार पर कहा, "मेरे लिए प्यार दोस्ती है। एक-दूसरे को समझना, एक-दूसरे की बातों को समझना। ये नहीं कि हल्की-सी कोई मुसीबत आए या लड़ाई हो तो वो अपना रास्ता नापने लगे। आजकल ये बहुत देखने को मिलता है। हम अपने माता-पिता को देख कर बड़े हुए हैं। हमने उनकी लड़ाइयां देखी हैं, उनका गुस्सा देखा है और ये भी देखा है कि वो सुबह लड़ते हैं और शाम को साथ में चाय पी रहे होते हैं।"
सम्मान
"जहां रिश्ते में सम्मान नहीं, वहां कुछ भी नहीं"
तृप्ति ने आगे कहा, "हमारे माता-पिता लड़ते हैं और फिर एक कप चाय में उनकी सुलह हो जाती है। मेरे लिए वही प्यार है, जहां नोक-झोंक और लड़ाई हो, लेकिन साथ में गहरी समझ भी हो एक-दूसरे के लिए। सबसे बड़ी बात इज्जत हो, क्योंकि जहां सम्मान नहीं है, वहां कुछ भी नहीं है।" अभिनेत्री ने यह भी बताया कि एक्टिंग हमेशा से उनका पहला प्यार रहा। उन्हें अभिनय से परे कभी किसी इंसान से मर-मिटने वाला प्यार नहीं हुआ।
फिल्म
'धड़क 2' कब हो रही रिलीज?
बता दें कि तृप्ति की शाजिया इकबाल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धड़क 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसमें पहली बार तृप्ति और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी नजर आएगी। 'धड़क 2' 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। यह साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है।