अब पोस्ट ऑफिस में खोलें PPF अकाउंट, फायदे से लेकर यहां जानें सबकुछ
अगर आप नए साल में निवेश करने के लिए एक बेहतर विकल्प ढूंढ रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं। यहां पर सरकारी गारंटी होती है। जिसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। पोस्ट ऑफिस की ऐसी कई स्कीम्स हैं जो आपको अच्छे रिटर्न के साथ कई और फायदे भी देती हैं। इन्ही में एक है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट। आइए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस में PPF अकाउंट खोलने से क्या फायदा होगा।
क्या है PPF अकाउंट?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बचत योजना है, जो सरकार के द्वारा चलाई जाती है। जिसमें गारंटी के साथ अच्छा रिटर्न और कई तरह के टैक्स लाभ मिलते हैं। लॉन्ग टर्म निवेश के लिए PPF एक बेहतर विकल्प होता है। इस पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है। PPF को आसान बनाने के लिए सरकार ने ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान की है।
1.5 लाख रुपये के निवेश पर 7.1 फीसदी ब्याज
PPF अकाउंट में आप एक साल के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रुपये और कम से कम 500 रुपये जमा कर सकते हैं। खाते को एक्टिव रखने के लिए साल में 500 रुपये का निवेश करना जरूरी होता है। वहीं एक साल के अंदर इस खाते में आप 12 बार पैसे जमा कर सकते हैं। PPF अकाउंट में सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। जिसे सालाना आधार पर कंपाउंट किया जाता है।
PPF अकाउंट के फायदे
EEE टैक्स के तहत निवेशक इसका लाभ ले सकते हैं। जिसके तहत इसकी राशि टैक्स फ्री होती है। पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोलने के लिए आप चेक या नकद, या अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेशक समय से पहले भी अपना पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए पांच साल निरंतर निवेश होना चाहिए। तीन साल के बाद आप इस स्कीम के तहत लोन भी ले सकते हैं।
टेन्योर के बाद अवधि को आगे बढ़ाने का भी विकल्प
इस स्कीम में ग्राहकों को 15 साल का टेन्योर मिलता है, अगर इसके बाद ग्राहक इस अवधि को बढ़ाना चाहते हैं तो वह अप्लाई कर सकते हैं। ग्राहक अपना खाता पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैँ। इन पांच सालों के दौरान जरूरत पड़ने पर आप पैसे निकाल भी सकते हैं, अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको साल भर के अंदर फॉर्म जमा करना होगा। मैच्योरिटी पूरी होने के एक साल पहले ही इसे बढ़ाना होगा।
PPF अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
PPF अकाउंट खोलने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच जाएं। ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म 1 लेकर भरें। फॉर्म के साथ KYC दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID साथ में लेकर जाएं। इसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस में 500 रुपये जमा करने होंगे। सभी प्रक्रिया के बाद आपका PPF अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुल जाएगा। जिसके बाद आपको पासबुक दी जाएगी। इस पासबुक में PPF अकाउंट नम्बर, अकाउंट बैलेंस और अकाउंट संबंधित सभी जानकारी शामिल होंगी।