अपने आधार कार्ड को वोटर ID कार्ड से कैसे लिंक करें?

बीते बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में चुनाव सुधार से जुड़े एक अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। प्रस्ताव में वोटर ID कार्ड को आधार से जोड़ने का जिक्र है। केंद्र सरकार ने यह फैसला चुनाव आयोग की सिफारिश पर लिया है। यह फैसला अभी किसी के ऊपर थोपा नहीं जाएगा। जो भी चाहे अपनी इच्छा से वोटर ID को आधार से लिंक करा सकते हैं। वोटर ID को आधार से लिंक कैसे करना है, आइए जानते हैं।
आधार कार्ड से वोटर कार्ड को जोड़ने की कवायद फरवरी 2015 से ही शुरू कर दी गई थी। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को मजबूत करने, मतदान प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाने, चुनाव आयोग को अधिक शक्ति देने और फर्जी वोटर ID कार्ड को हटाने के लिए चार प्रमुख सुधार करने की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने इन सुधारों पर विचार करने के बाद अब इन्हें मंजूरी दे दी है।
सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in पर जाएं अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, शहर और राज्य का नाम भरें। सत्यापन के बाद वेबसाइट पर आपकी पूरी डिटेल्स आ जाएगी। इसके बाद आप आधार से लिंक करने के विकल्प पर क्लिक करें। फिर से अपना नाम, आधार नंबर, वोटर ID नंबर, रजिस्टर्ड फोन नंबर सबमिट करें। सभी स्टेप्स के बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा, जिसमें लिखा होगा कि आपकी ऐप्लिकेशन को रजिस्टर्ड कर लिया गया है।
अगर आपके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप परेशान न हों। आप अपने फोन के माध्यम से भी वोटर ID को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं। सबसे पहले आप अपने फोन में SMS बॉक्स में जाएं और टेक्स्ट SMS का चयन करें। SMS में आपको स्पेस टाइप करना पड़ेगा। इसके बाद आपको इस SMS को 166 या 51969 पर भेजना होगा। ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) के जरिए भी आप आधार कार्ड को वोटर ID कार्ड से लिंक करा सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने एक कॉल सेंटर की भी स्थापना की है। इसके लिए आपको नंबर 1950 पर कॉल करना होगा। इसमें आधार कार्ड और वोटर ID कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद आपका वोटर कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा। आपको बता दें कि यह फोन सर्विस सिर्फ कामकाजी दिनों में ही काम करती है।
आप जहां पर रहते हैं वहां के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को ऐप्लिकेशन देकर भी वोटर ID कार्ड को आधार से लिंक करा सकता है। BLO आपके अनुसार दी गई जानकारी को वैरिफाई करेगा, जिसके बाद आपका वोटर ID कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।