
अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है तो चिंता न करें, ऐसे बनवाएँ डुप्लीकेट कार्ड
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव में अब ज़्यादा दिन नहीं बचे हुए हैं। राजनीतिक पार्टियों से लेकर मतदाता तक इसके लिए तैयारी करना शुरू कर चुके हैं।
किसी भी चुनाव में वोट डालने के लिए मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड का होना बहुत ज़रूरी होता है। बिना इसके वोट देने का अधिकार नहीं होता है।
अब ऐसे में अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है, तो चिंता न करें। यहाँ जानें कैसे दोबारा डुप्लीकेट वोटर आईडी प्राप्त किया जा सकता है।
जानकारी
इन परिस्थितियों में जारी किया जाता है डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड
अगर किसी मतदाता का वोटर आईडी कार्ड चोरी हो गया हो, खो गया हो या गलत तरीके से रखने की वजह से फट गया हो तो वो डुप्लीकेट वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकता है।
ऑफलाइन
ऐसे ऑफलाइन प्राप्त करें डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड
सबसे पहले आप अपने नज़दीकी निर्वाचन कार्यालय जाएँ और फ़ॉर्म 'EPIC-002' यानी डुप्लीकेट वोटर आईडी के लिए आवेदन फ़ॉर्म लें।
उसमें दिए गए सभी ज़रूरी विवरण की जानकारी दें। उसके साथ ज़रूरी दस्तावेज़ लगाएँ और फ़ॉर्म जमा कर दें।
फ़ॉर्म जमा करने के बाद एक नंबर दिया जाएगा, जिससे आप आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं।
सही तरह से फ़ॉर्म भरने के बाद डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड जारी किया जाएगा।
ऑनलाइन
डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने की वैकल्पिक विधि
अगर आप निर्वाचन कार्यालय नहीं जाना चाहते हैं तो आप मुख्य निर्वाचन कार्यालय की वेबसाइट से फ़ॉर्म 'EPIC-002' की एक प्रति डाउनलोड करें।
फ़ॉर्म भरने के बाद अब अपने नज़दीकी निर्वाचन कार्यालय जाएँ और वहाँ फ़ॉर्म को जमा कर दें।
फ़ॉर्म जमा करने के बाद आपको उसकी स्थिति का पता लगाने के लिए एक नंबर दिया जाएगा।
सत्यापन के बाद आपका एक डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड जारी कर दिया जाएगा।