आधार कार्ड खो जाए तो दोबारा पाने के लिए अपनाएँ ये आसान तरीका
भारत में वोटर आईडी की तरह अब आधार कार्ड को भी पहचान पत्र के रूप में ज़रूरी माना जाने लगा है। आज लगभग हर जगह पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड की माँग की जाती है। ऐसे में अगर किसी का आधार कार्ड खो जाता है तो उसे बहुत परेशानी होती है। अगर आपका भी आधार कार्ड खो गया है तो चिंता करने की बजाय कुछ आसान तरीक़ों से पुनः अपना आधार कार्ड पा सकते हैं।
एनरोलमेंट पर्ची के नंबर से निकलवा सकते हैं डुप्लीकेट आधार कार्ड
आधार कार्ड बनाने से पहले एनरोलमेंट प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है। आधार कार्ड बनाने के लिए दी गई जानकारी के बाद एनरोलमेंट पर्ची बनाई जाती है। इस पर एक नंबर दिया जाता है, जिससे आप आधार कार्ड की स्थिति के बारे में जान सकते हैं। ऐसे में अगर किसी का आधार कार्ड खो जाए तो आधार नंबर या जिनके पास यह नहीं है वो एनरोलमेंट पर्ची के नंबर से डुप्लीकेट आधार कार्ड निकलवा सकते हैं।
इस तरह से जानें आधार कार्ड की स्थिति
अपने आधार कार्ड की स्थिति या उससे जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप eaadhaar.uidai.gov.in पर जा सकते हैं। यहाँ से आप आधार कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रजिस्टर किए मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है OTP
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार कार्ड रिप्रिंट करने के लिए आपको Rs. 50 का शुल्क भी देना होगा। आधार कार्ड रिप्रिंट करने से पहले आपको यह जान लेना ज़रूरी है कि आपके पास वही मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसे आधार बनवाते समय आपने रजिस्टर कराया था। दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है। अगर आपके पास रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर नहीं है तो कोई अन्य मोबाइल नंबर भी दे सकते हैं।
दोबारा आधार कर डाउनलोड करने के लिए अपनाए ये प्रक्रिया
अपने आधार कार्ड को रिप्रिंट करने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा। यहाँ आपको होमपेज पर 'My Aadhaar' का विकल्प दिखाई देगा। वहाँ जानें के बाद आपको 'Order Aadhaar Reprint (Pilot Basis)' का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा। आधार नंबर डालने के बाद आपको दिया गया सिक्योरिटी कोड डालना होगा।
देनी होगी एनरोलमेंट के समय दिए गए नंबर की जानकारी
अब अगर आपने अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड बनवाते समय रजिस्टर करवाया था तो आपको 'Send OTP' वाले विकल्प का चुनाव करना होगा और अगर अपने अपना नंबर रजिस्टर नहीं करवाया था या वो नंबर उपलब्ध नहीं है तो आपको 'Do Not Have Registered Mobile Number' पर क्लिक करना होगा। इतना करने के बाद आपके सामने नया मोबाइल नंबर डालने का विकल्प दिखाई देगा। मोबाइल नंबर डालकर 'Send OTP' पर क्लिक करें।
पहले से रजिस्टर नंबर वाले लोग ही देख पाएँगे प्रीव्यू का विकल्प
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे स्क्रीन पर दाहिनी तरफ़ दिख रहे OTP बॉक्स में डालना होगा। OTP डालते ही अगले पेज पर प्रीव्यू जाँच के बाद पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन लोगों ने अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड बनवाते समय रजिस्टर नहीं करवाया था, उन्हें पेमेंट से पहले प्रीव्यू का विकल्प नहीं दिखाई देगा। प्रीव्यू का विकल्प केवल उनको दिखाई देगा, जिनका नंबर पहले से ही रजिस्टर है।
पेमेंट सफल होते ही स्क्रीन और मोबाइल पर आता है मैसेज
जैसे ही आप पेमेंट करते हैं और आपका पेमेंट सफल हो जाता है, आपके स्क्रीन पर मैसेज आता है साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर SRN नंबर आता है। अब आप आसानी से अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।