रिलायंस AGM 2023: मुकेश अंबानी ने 5G के विस्तार समेत किए ये बड़े ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई अहम ऐलान किए। उन्होंने एक बड़ा ऐलान यह किया कि रिलायंस के निदेशक मंडल में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को शामिल किया गया है। इस बैठक में 5G इंटरनेट, जियो एयरफाइबर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर कंपनी की वर्तमान और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
दिसंबर तक देश के हर कोने में पहुंच जाएगी जियो 5G- अंबानी
मुकेश अंबानी ने कहा कि 9 महीनों में जियो 5G अधिकतर शहरों में पहुंच गया है और इस साल के अंत तक 10 मिलियन सेल ऑपरेशन होंगे। उन्होंने कहा कि हर घर, हर कारोबार, अस्पताल, स्कूल 5G चाहता है। देश के 96 प्रतिशत इलाकों में जियो 5G पहुंची है और दिसंबर तक देश के हर कोने में यह पहुंच जाएगी। अंबानी ने कहा कि 5 करोड़ 5G ग्राहकों के साथ जियो सबसे बड़ी कंपनी है।
एयरफाइबर और स्मार्टहोम सर्विसेज
अंबानी ने बताया कि जियो एयरफाइबर को 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। जियो की ओर से स्मार्ट होम सर्विसेज भी लॉन्च की गई हैं, जो एक स्मार्ट होम सॉल्यूशन है। इसके जरिए घर के कई डिवाइसों को जोड़ा और कंट्रोल किया जा सकता है। जियो स्मार्ट होम डिवाइस भी पेश किए गए हैं, जो जियो फाइबर और जियो एयरफाइबर की मदद से काम करेंगे। कंपनी ने एक नया राउटर और सेटअप बॉक्स भी पेश किया गया है।
बीमा क्षेत्र में कदम रखेगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
अंबानी ने हाल ही में शेयर मार्केट में लिस्ट की गई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) के बारे में कहा कि यह अपने इनोवेटिव फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के जरिए वित्तीय सेवाओं का लोकतंत्रीकरण करेगी। उन्होंने कहा कि JFS डिजिटल फर्स्ट अप्रोच के साथ देश के हर नागरिक तक अपनी पहुंच बनाने का प्रयास करेगी। अंबानी ने कहा कि JFS ब्लॉकचेन और CBDT आधारित प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कहा कि कंपनी बीमा सेक्टर में भी उतरेगी।
विश्व-स्तरीय कार्बन फाइबर फैसिलिटी स्थापित करेगी रिलायंस
अंबानी ने कहा कि रिलायंस हाजिरा में भारत की पहली विश्व-स्तरीय कार्बन फाइबर फैसिलिटी स्थापित करने जा रही है। यहां कार्बन फाइबर और कार्बन फाइबर रिइन्फोर्स्ड प्लास्टिक्स का उत्पादन होगा। कंपनी का फोकस गुजरात के जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स पर भी है। अगले 5 सालों में कंपनी अपनी ऊर्जा जरूरतों को ग्रीन एनर्जी से पूरी करने के प्रयासों की तरफ तेजी से बढ़ रही है।
ऊर्जा के नए विकल्पों पर काम कर रही है कंपनी
अंबानी ने कहा कि कंपनी की पहली प्राथमिकता पूरी तरह से इंटीग्रेटेड, एंड-टू-एंड सौर फोटोवोल्टिक सेल मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनाने पर है। उन्होंने बताया कि रिलायंस ने रिकॉर्ड समय में बाराबंकी में कॉम्प्रेस्ड बायो गैस (CBG) प्लांट की शुरुआत की है और जल्द पूरे देश में 25 बायो गैस प्लांट लगाए जाएंगे और कंपनी का लक्ष्य 100 CBG प्लांट लगाना है। मुकेश अंबानी की ओर से बताया गया कि कंपनी ने 2026 तक बैटरी गीगाफैक्ट्री बनाने का लक्ष्य रखा है।
AI के लिए कंप्यूटिंग कैपेसिटी तैयार कर रही है रिलायंस
कंपनी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस योजनाओं के बारे में अंबानी ने कहा कि इस सेक्टर में विस्तार को देखते हुए रिलायंस 2000 मेगावॉट AI रेडी कंप्यूटिंग कैपेसिटी तैयार कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए AI प्रोडक्ट और सॉल्यूशन विकसित करने के लिए, जियो अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को बढ़ाएगी। अंबानी ने कहा, "7 साल पहले हमने ब्रॉडबैंड घर-घर तक पहुंचाने का वादा किया था। अब AI के साथ भी हम ऐसा ही करने जा रहे हैं।"
क्लाउड PC पर काम कर रही है कंपनी
आकाश अंबानी ने जियो ट्रू5G डेवलेपर प्लेटफॉर्म का ऐलान किया है। इसमें 5G नेटवर्क, आधुनिक कंप्यूटिंग और कई ऐप्स और सर्विसेस हैं। इसे एंटरप्राइजेज के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। आकाश ने कहा कि यह भारतीय बाजार को बदलकर रख देगा। कंपनी HP और गूगल के साथ मिलकर जियो क्लाउड PC पर भी काम कर रही है। जल्द ही यह यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। जियो की तरफ से जियोबुक की बिक्री पहले से ही की जा रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
रिलायंस की स्थापना मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने 1960 में की थी। धीरूभाई शुरुआत में पॉलिएस्टर का व्यवसाय करते थे। आगे चलकर 1973 में यही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) बन गई। अभी यह पेट्रोलियम, रिफाइनिंग, प्राकृतिक गैस, रिटेल और हाई-स्पीड डिजिटल सर्विस क्षेत्र की बड़ी कंपनी है। 2021 तक यह कंपनी दुनिया के फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट में 155वें स्थान पर थी और इसका कारोबार 100 से अधिक देशों और बाजारों में है।