Page Loader
रिलायंस AGM: जियो एयरफाइबर 19 सितंबर को होगा लॉन्च, मुकेश अंबानी ने की घोषणा
जियो रोजाना 1 लाख से अधिक कनेक्शन दे सकती है (तस्वीर: X/@stufflistings)

रिलायंस AGM: जियो एयरफाइबर 19 सितंबर को होगा लॉन्च, मुकेश अंबानी ने की घोषणा

Aug 28, 2023
03:12 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो इस साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर 19 सितंबर को जियो एयरफाइबर को लॉन्च करेगी। इस बात की घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने आज कंपनी की 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में की है। रिलायंस जियो का दावा है कि कंपनी के पास वर्तमान में 1 करोड़ से अधिक जियो फाइबर ग्राहक है और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क लगभग 15 लाख किलोमीटर तक फैला हुआ है।

कनेक्शन

कंपनी रोजाना दे सकती है 1.5 लाख से अधिक कनेक्शन 

AGM के दौरान अंबानी ने बताया कि जियो वर्तमान में प्रतिदिन 1.5 लाख कनेक्शन दे सकती है। कंपनी का दावा है कि इससे जियो नेटवर्क का विस्तार 20 करोड़ से अधिक यूजर्स तक हो जाएगा। जियो एयरफाइबर की लॉन्च तिथि की घोषणा करने के साथ-साथ अंबानी ने जियो स्मार्ट होम डिवाइस भी पेश किए हैं, जो जियो फाइबर और जियो एयरफाइबर की मदद से संचालित होंगे। आज जियो का एक नया राउटर और सेटअप बॉक्स भी पेश किया गया है।

डाटा ट्रैफिक

जियो का डाटा ट्रैफिक बढ़ा

AGM के संबोधन में अंबानी बताया कि जियो के औसत यूजर्स अब हर महीने 25GB से अधिक डाटा खर्च कर रहे हैं। इसका मतलब है कि जियो का मासिक डाटा ट्रैफिक 1,100 करोड़ GB है। उन्होंने आगे बताया कि भारत में 5G सेल 85 प्रतिशत जियो के नेटवर्क में है और कंपनी हर देश सेकंड में एक 5G सेल से जुड़ रही है। दिसंबर, 2023 तक रिलायंस जियो के पास 10 लाख 5G सेल होंगे।