LOADING...
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर लिस्ट होते ही लगा लोअर सर्किट
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों पर लिस्ट होते ही लगा लोअर सर्किट (तस्वीर: अनस्प्लैश)

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर लिस्ट होते ही लगा लोअर सर्किट

लेखन रजनीश
Aug 21, 2023
11:19 am

क्या है खबर?

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) ने 21 अगस्त, 2023 को अपनी सार्वजनिक शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 265 रुपये पर इसकी लिस्टिंग हुई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 262 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ। हालांकि, कुछ ही देर में BSE और NSE पर इसके शेयर में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया। BSE पर इसके शेयर गिरकर 251.75 रुपये और NSE पर 248.90 रुपये के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

लिस्ट

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे शेयर

प्री-मार्केट ट्रेड में इसके लगभग 1.5 करोड़ शेयर बेचे गए हैं। लिस्टिंग के बाद पहले 10 दिनों तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों का ट्रेड-टू-ट्रेड सेमेंगट में कारोबार होगा। शेयर केवल डिलीवरी के तहत खरीदे जा सकते हैं और इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। JSF लिस्टिंग के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स टॉप लूजर हैं। स्टॉक 1.2 प्रतिशत गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

मार्केट

केवी कामथ बनाए गए JSF के अध्यक्ष

लिस्टिंग से JFS को लगभग 1,68,362 करोड़ रुपये का मार्केट कैप मिला। हालांकि, अभी रिलायंस ने इस बारे में बहुत कुछ नहीं कहा है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज क्या करेगी। अनुभवी बैंकर केवी कामथ को JSF का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। JFS को पहले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। रिलायंस ने पिछले महीने अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स को डीमर्ज कर नया नाम JFS किया है।

योजना

ये है JFS की योजना

CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अपनी ऑपरेटिंग सब्सिडियरी और जॉइंट वेंचर के जरिए कंज्यूमर्स और मर्चेंट्स दोनों की जरूरतों को पूरा करते हुए बड़े पैमाने पर फाइनेंशियल सर्विसेज सॉल्यूशन की सीरीज पेश करेगी। नई कंपनी मुख्य रूप से NBFC मार्केट और क्रेडिट मार्केट सेंगमेंट में काम करेगी। इसके अलावा बीमा, डिजिटल पेमेंट और एस्सेट मैनेजमेंट वर्टिकल्स में भी JFS के विस्तार करने की रणनीतिक योजना है।

शेयर

शेयर की कीमत तय करने के लिए आयोजित किया गया था प्री-ओपनिंग सेशन

जियो फाइनेंशियल के शेयर का मूल्य तय करने के लिए शेयर बाजारों ने स्पेशल प्री-ओपनिंग सेशन का आयोजन किया था। इस सत्र में JFS के लिए 261.85 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय हुई थी। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स के डिमैट अकाउंट में NBFC फर्म जियो फाइनेंशियल के शेयर 1:1 अनुपात में क्रेडिट हो गए थे। यानी जिन लोगों के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के जितने शेयर ,थे उन्हें JFS के उतने ही शेयर क्रेडिट हो गए।