नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर बनीं देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला
ब्यूटी ई-कॉमर्स नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला बन गई हैं। बुधवार को जारी हुई IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 में उन्होंने बायोटेक की किरण मजूमदार शॉ को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्यूटी और वेलनेस ई-कॉमर्स नायका की सफल लिस्टिंग के बाद नायर इस साल सबसे अमीर सेल्फ-मेड भारतीय महिला बन गई हैं। नायर परिवार की संपत्ति 38,700 करोड़ रुपये है।
नायर परिवार की संपत्ति में 345 प्रतिशत इजाफा
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल नायर और उनके परिवार की संपत्ति में 30,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। उनकी संपत्ति 345 प्रतिशत बढ़कर 38,700 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इसके साथ ही नायर देश की सबसे अमीर महिला भी हैं। नायर पिछले एक साल में सबसे अधिक संपत्ति जोड़ने वाले भारतीयों की सूची में पांचवें स्थान पर और एकमात्र महिला हैं। इस सूची में गौतम अडाणी, मुकेश अंबानी और साइरस एस पूनावाला जैसे कारोबारियों के नाम शामिल हैं।
प्रतिशत के मामले में दूसरे स्थान पर रहीं नायर
प्रतिशत के हिसाब से संपत्ति में इजाफे की बात करें तो नायर दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में वेदांत फैशन के रवि मोदी पहले स्थान पर है और इस साल उनकी संपत्ति में 376 प्रतिशत इजाफा हुआ है, जबकि नायर की संपत्ति 345 प्रतिशत बढ़ी है। मोदी और नायर दोनों ही अपनी-अपनी कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद IIFL वेल्थ हुरुन रिच लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
2012 में हुई थी नायका की शुरुआत
करीब दो दशक तक इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम करने के बाद नायर ने 2012 में नायका की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य महिलाओं और पुरुषों के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स ऑनलाइन उपलब्ध कराना था। धीरे-धीरे कंपनी तरक्की करती गई और आज यह देश का सबसे बड़ा ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का ऑनलाइन मार्केटप्लेस है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने हेयरकेयर ब्रांड को नायका के साथ मिलकर बेचने का ऐलान किया था।
पिछले साल अक्टूबर में आया था IPO
नायका पिछले साल अक्टूबर में IPO लेकर आई थी और इसके लिए कंपनी ने 1085-1125 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। जोमैटो और सोना कॉमस्टार के बाद यह पिछले साल का तीसरा सबसे बड़ा IPO था। कंपनी ने IPO के जरिये 5,352 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। शेयर बाजार ने इसका जोरदार स्वागत किया था और लिस्टिंग के दिन ही कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था।