
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका की शादी का कार्ड वायरल, देखें वीडियो
क्या है खबर?
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता अगले महीने की 9 तारीख को शादी के बंधन में बंध जाएंगेे।
आकाश की शादी भी ईशा की शादी की तरह ही भव्य होने वाली है। बहन की तरह ही आकाश की शादी का कार्ड भी काफी रॉयल है।
मुकेश और उनकी पत्नी नीता ने विवाह का पहला निमंत्रण सिद्दिविनायक मंदिर में दिया है।
निमंत्रण
अंबानी परिवार ने सबसे पहले गणपति बप्पा को दिया न्योता
मुकेश और नीता सबसे पहले अपने छोटे बेटे अनंत के साथ मुंबई में स्थित सिद्दिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा को न्योता देने पहुंचे।
इस दौरान मुकेश और अनंत सफेद शर्ट में नजर आये, वहीं नीता ट्रेडिशनल सलवार सूट में दिखीं।
नीता ने लाल रंग के सूट के साथ सिल्क का दुपट्टा डाल रखा था। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नीता भगवान को शादी का कार्ड चढ़ा रही हैं।
जानकारी
कार्ड में परिवार के सदस्यों के लिए खास मैसेज
वीडियो में शादी के कार्ड की झलक देखने को मिल रही है। शादी का कार्ड एक बड़े से बॉक्स में है। कार्ड, डायरी की तरह दिख रहा है। ईशा के कार्ड की तरह ही इसमें भी परिवार के लिए खास मैसेज लिखा हुआ है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
आकाश की वेडिंग कार्ड का वायरल वीडियो
पार्टी
फरवरी से शुरू होगा शादी का जश्न
खबरों के मुताबिक सबसे पहले आकाश की बैचलर पार्टी स्विटज़रलैंड के सेंट मोरिट्ज में 23 से 25 फरवरी के बीच होगी।
इस कार्यक्रम में 500 गेस्ट्स के शामिल होने की खबर है।
बैचलर पार्टी में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, फिल्ममेकर करण जौहर और आकाश के खास दोस्तों के अलावा फैमिली फ्रेंड्स भी शामिल होंगे।
आकाश की बैचलर पार्टी के लिए दो एयरक्राफ्ट भी बुक किए गए हैं जो मेहमानों को सेंट मोरिट्ज लेकर जाएंगे।
कार्यक्रम
तीन दिन तक चलेेंगे शादी के कार्यक्रम
बैचलर पार्टी के बाद शादी 9 मार्च को संपन्न होगी।
शादी का कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा।
शादी के बाद 10 मार्च को मंगल पर्व का आयोजन भी जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। इसके बाद आकाश-श्लोका के परिवारों द्वारा पार्टी का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद 11 मार्च को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। शादी के कार्यक्रमों में बॉलीवुड, बिज़नेस, राजनीति सहित बड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबरे हैं।