मुकेश अंबानी का रिलायंस जियो के निदेशक पद से इस्तीफा, आकाश अंबानी बने चेयरमैन
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी ने सोमवार को रिलायंस जियो के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी की बागडोर अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी के हाथों में सौंप दी है। कंपनी के बोर्ड ने एक अहम बैठक में निदेशक मंडल के चेयरमैन के रूप में गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी भी दे दी है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) को यह जानकारी दी है।
पंकज मोहन बने कंपनी के प्रबंध निदेशक
कंपनी की ओर से कहा गया है 27 जून को आयोजित बोर्ड की बैठक में आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने और पंकज मोहन पवार को अगले पांच साल के लिए प्रबंध निदेकश बनाए जाने को मंजूरी दी गई है। इसी तरह रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को पांच साल के लिए निदेशक नियुक्त किया गया है। इन सभी की नियुक्ति 27 जून, 2022 से प्रभावी मानी जाएगी। मुकेश अंबानी 27 जून को इस्तीफा दिया है।
आकाश अंबानी की जियो में रही है अहम भूमिका
बता दें कि रिलायंस जियो के नए चेयरमैन आकाश अंबानी पहले कंपनी में गैर कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं। उन्होंने साल 2014 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की थी। उसके बाद उन्होंने जियो के प्रोडक्ट और डिजिटल सर्विसेज के एप्लीकेशन डेवलपमेंट में बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी। उनकी जियो के 4G इको सिस्टम को खड़ा करने और दुनियाभर के निवेशकों से कंपनी में निवेश करवाने में अहम भूमिका रही है।
मुकेश अंबानी बने रहेंगे जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन
कंपनी की ओर से कहा गया है कि निदेशक पद से इस्तीफा देने के बाद भी मुकेश अंबानी फ्लैगशिप कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे। बता दें कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम समेत जियो की डिजिटल सर्विसेज ब्रैंड्स का मालिकाना हक जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के पास ही है। मुकेश अंबानी के इस इस्तीफे और आकाश अंबानी की नियुक्ति को कंपनी की बागडोर नई पीढ़ी को सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है।
कैसा रहा है रिलायंस जियो का प्रदर्शन?
बता दें कि रिलायंस जियो की शुरुआत 2016 में हुई थी। रिलायंस ने फ्री ऑफर्स, सस्ते प्लान्स ने जियो को कुछ ही समय में लोकप्रिय बना दिया। 2018 में कंपनी ने 4G सपोर्ट वाला दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 2019 में जियो प्लेटफॉर्म और 2021 में कंपनी ने जियो फोन नेकस्ट लॉन्च किया। जियो ने अपने सस्ते प्लान और आकर्षक ऑफर से कई टेलीकॉम कंपनियों पर ताला लगवा दिया। कंपनी को अप्रैल में 16.8 लाख नए ग्राहक भी मिले हैं।