
अगले महीने होगी मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी, जानें पूरी डिटेल
क्या है खबर?
पिछले साल बड़े ही रॉयल अंदाज में उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी संपन्न हुई थी।
अब इस साल की शुरुआत में मुकेश के घर एक और भव्य शादी होने जा रही है।
जी हां, मुकेश के बेटे आकाश अंबानी अगले महीने श्लोका मेहता से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, आकाश और श्लोका की शादी का कार्यक्रम 9 मार्च, 2019 को संपन्न होगा।
कार्यक्रम
बैचलर पार्टी के लिए बुक किए गए हैं दो एयरक्राफ्ट
खबर के मुताबिक आकाश की बैचलर पार्टी स्विटज़रलैंड के सेंट मोरिट्ज में 23 से 25 फरवरी के बीच होगी।
इस कार्यक्रम में 500 गेस्ट्स के शामिल होने की खबर है।
बैचलर पार्टी में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, फिल्ममेकर करण जौहर, आकाश के खास दोस्तों के अलावा फैमिली फ्रेंड्स भी शामिल होंगे।
आकाश की बैचलर पार्टी के लिए दो एयरक्राफ्ट भी बुक किए गए हैं जो मेहमानों को सेंट मोरिट्ज लेकर जाएंगे।
बारात
9 मार्च को मुंबई में होगी शादी
आकाश-श्लोका की शादी का कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा।
खबर में यह भी कहा गया है कि मंगल बारात, मुंबई के ट्राइडेंट होटल पर दोपहर बाद 03:30 बजे तक पहुंच जाएगी।
यहां पर आराम के बाद बाराती शाम 06:30 बजे तक शादी के वेन्यू पर पहुंचने लगेंगे।
शादी के कार्यक्रम से पहले बारातियों के लिए वेन्यू स्थल पर जलपान की सुविधा शाम 07:30 बजे से शुरू कर दी जाएगी।
राजनीतिक हस्तियाँ
10 मार्च को होगा मंगल पर्व
शादी के बाद 10 मार्च को मंगल पर्व का आयोजन भी जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। इसके बाद आकाश-श्लोका के परिवारों द्वारा पार्टी का आयोजन किया जाएगा।
इस पार्टी में ईशा की शादी की तरह ही बॉलीवुड समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की खबर है।
ज्ञात हो ईशा की शादी के कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं थीं।
जानकारी
11 मार्च को होगा वेडिंग रिसेप्शन
वेडिंग रिसेप्शन भी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही रखा जाएगा। शादी की तरह ही यह कार्यक्रम भी भव्य होने वाला है। इस गाला इवेंट में भी बड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबर हैै।
सेलिब्रिटी
गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं इन बॉलीवुड हस्तियों के नाम
शादी के तीनों कार्यक्रमों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, गौरी खान, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, आमिर खान, किरण राव, सलमान खान, करण जौहर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन सहित देशभर की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
ईशा की शादी का कार्यक्रम भी मुंबई में ही संपन्न हुआ था। शादी के पहले, संगीत सेरेमनी उदयपुर में हुई थी।
परिचय
कौन हैं श्लोका मेहता
बता दें कि आकाश व श्लोका की सगाई पिछले साल मई में हुई थी। सगाई का कार्यक्रम गोवा में संपन्न किया गया था।
श्लोका, मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी हैं।
आकाश और श्लोका ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है और दोनों बचपन के दोस्त हैं।
श्लोका ने 'द लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस' से लॉ में मास्टर्स किया है।
वो 'रोज़ी ब्लू फाउंडेशन' की डायरेक्टर हैं।