दुबई में 673.9 करोड़ रुपये में बिका सबसे महंगा घर, बनाया नया रिकॉर्ड
दुबई के पाम जुमेराह द्वीप पर बना 'कासा डेल सोल' घर पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए देश का सबसे महंगा बिकने वाला घर बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्पागो प्रॉपर्टीज द्वारा बनाया गया ये आलीशान घर जुलाई में 673.9 करोड़ रुपये में बिका था और ये अभी भी निर्माणधीन है। हालांकि इस आलीशान घर के खरीदार का नाम अभी सामने नहीं आया है।
अगले साल की शुरुआत तक पूरा होगा आलीशान घर का निर्माण
कासा डेल सोल नामक यह आलीशन घर पेड़ के आकार के आर्टिफिशियल द्वीप पाम जुमेराह के फ्रोंड जी में बना है। अभी भी इसके निर्माण का कार्य चल रहा है जो 2023 की शुरुआत तक पूरा हो जाएगा। इस घर में आठ बेडरूम और 18 बाथरूम के साथ-साथ एक जिम, सिनेमाघर, बॉलिंग एली, जकूजी और एक बेसमेंट कार पार्किंग मौजूद हैं। पार्किंग में 15 गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं।
तेजी से बिक रहे हैं दुबई में बने आलीशान घर
अल्पागो प्रॉपर्टीज के संस्थापक और अध्यक्ष मूरत अय्यल्डिज ने कहा, "हमने पाम जुमेराह में कुल छह हवेलियों का निर्माण किया है और लगभग सभी को बेच दिया गया है। सबसे सस्ती हवेली लगभग 285 करोड़ रुपये में बिकी है।" वहीं, कोर कंपनी में अनुसंधान और परामर्श प्रमुख प्रत्युषा गुरापु ने कहा, "222 करोड़ रुपये या उससे अधिक मूल्य के घरों की बिक्री 2021 में पांच के मुकाबले इस साल बढ़कर 12 हो गई है।"
मुकेश अंबानी ने भी छोटे बेटे के लिए दुबई में खरीदा है आलीशान घर
बता दें कि दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी हाल ही में दुबई में एक आलीशान घर खरीदा था। पाम जुमेराह बीच पर मौजूद यह घर इस मानव-निर्मित द्वीप समूह के उत्तरी हिस्से में है और इसकी कीमत लगभग 640 करोड़ रुपये (8 करोड़ डॉलर) है। इसमें 10 बेडरूम, एक निजी स्पा और इनडोर और आउटडोर पूल मौजूद हैं। उन्होंने ये घर अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा है।
अमीरों के बीच दुबई एक लोकप्रिय बाजार
गौरतलब है कि अमीरों के बीच दुबई एक लोकप्रिय बाजार के रूप में उभरा है। इसका बड़ा कारण गोल्डन वीजा है। इसके साथ ही विदेशियों को घर खरीदने पर प्रतिबंधों में मिलने वाली ढील ने भी दूसरे देशों के लोगों को यहां निवेश करने के लिए आकर्षित किया है। पाम जुमेराह शहर का एक मुख्य केंद्र है। यहां पर पॉश होटल, शानदार क्लब, स्पा, रेस्तरां और शानदार अपार्टमेंट टावर मौजूद हैं, इसलिए यहां घर खरीदना लोग पसंद करते हैं।