जियो सिनेमा IPL 2023 खत्म होते ही कंटेंट के लिए वसूलेगा चार्ज
IPL 2023 को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है और फिलहाल यह यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध है। हालांकि, इसमें बदलाव होने जा रहा है और जियो सिनेमा जल्द ही अपने यूजर्स से कंटेंट के लिए अन्य पेड OTT प्लेटफॉर्म के समान चार्ज वसूलना शुरू कर देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, जियो सिनेमा नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और अन्य OTT प्लेटफार्मों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने की योजना बना रहा है।
नया कंटेंट जोड़ेगा जियो सिनेमा
जियो सिनेमा की मीडिया और कंटेंट बिजनेस प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जियो सिनेमा अपने प्लेटफॉर्म पर 100 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरीज को जोड़ने की योजना बना रहा है। उन्होंने बताया कि IPL 2023 के 28 मई को समाप्त होने से पहले नया कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, दर्शकों को अभी भी मुफ्त में IPL मैचों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।