दिल्ली में 50 दिनों बाद बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल 1.67 और डीजल 7.10 रुपये महंगा
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया। इस बार काफी राहत दी गई है। इसके साथ ही अब लोगों पर महंगाई की मार भी पड़ने लगी है। दिल्ली सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए शराब पर 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना टैक्स लगाने के बाद पेट्रोल-डीजल पर स्थानीय बिक्री कर यानी VAT बढ़ा दिया। इससे राजाधानी में 50 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
डीजल के दामों में हुई भारी बढ़ोत्तरी
दिल्ली सरकार ने मंगलवार से पेट्रोल पर लगने वाले VAT को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है। इससे पेट्रोल के दामों में 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। इसी तरह सरकार ने डीजल पर लगने वाले VAT को 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है। इससे राष्ट्रीय राजधानी में डीजल के दामों में 7.1 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। डीजल में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है।
दिल्ली में ये हैं पेट्रोल-डीजल के वर्तमान दाम
दिल्ली सरकार द्वारा VAT में बढ़ोत्तरी करने के बाद अब पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 69.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल 69.59 रुपये और डीजल 62.29 रुपये प्रति बिक रहा था। आपको बता दे कि देश के बड़े महानगरों में गत 14 मार्च के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी, लेकिन लॉकडाउन में राहत मिलते ही इसे बढ़ा दिया गया है।
चेन्नई में भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली के अलावा चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। वहां पेट्रोल पर 3.26 रुपये और डीजल पर 2.51 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद वहां पेट्रोल 75.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
नागालैंड ने पेट्रोल-डीजल पर लगाया कोरोना सेस
इससे पहले नागालैंड ने पेट्रोल और डीजल पर कोरोना सेस लगाकर कीमतों में भारी इजाफा किया था। 28 अप्रैल की मध्यरात्रि से राज्य में पेट्रोल 6 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। असम सरकार ने भी डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर टैक्स बढ़ा दिया था। इसी तरह हरियाणा सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के VAT को बढ़ाकर दामों में 1.10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी।
मेघायल ने लगाया दो प्रतिशत सेल्स टैक्स सरचार्ज
मेघालय में वैट को बढ़ाने जाने के बाद पेट्रोल का भाव 74.9 रुपये और डीजल का दाम 67.5 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। सरकार ने यहां पेट्रोल और डीजल दोनों पर दो प्रतिशत सेल्स टैक्स सरचार्ज लगाने की भी घोषणा की है।
भारत ने खरीदा 3.20 करोड़ टन सस्ता कच्चा तेल
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही है। इसके बाद भी देश में पेट्रोल-डीजल महंगा किया जा रहा है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि भारत ने वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के घटे दाम का फायदा उठाते हुये अपने भूमिगत तेल भंडारों, टैंकों, पाइपलाइनों और जलपोतों में 3 करोड़ 20 लाख टन कच्चे तेल का भंडारण कर लिया है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है।