महाराष्ट्र: पालघर मॉब लिंचिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी निकला कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पालघर जिले में गत माह ग्रामीणों द्वारा दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए कुल 115 आरोपियों में से एक के शनिवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों की रुटीन जांच के लिए सुबह उनके सैंपल लिए गए थे, इसमें उसके संक्रमण की पुष्टि हो गई।
आरोपी की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है और आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
वारदात
पालघर में ग्रामीणों ने कर दी थी दो साधुओं समेत तीन की हत्या
गत 16 अप्रैल की रात को महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में भी ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कांदिविली से सिलवासा जा रहे दो साधुओं सहित तीन लोगों की पुलिस के सामने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
दोनो साधु अपने ड्राइवर के साथ निजी कार में जा रहे थे। इस मामले का देशभर में कड़ा विरोध हुआ था। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 115 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।
क्वारंटाइन
आरोपी के संपर्क में आए कुल 43 लोगों को किया जा रहा है क्वारंटाइन
पालघर ग्रामीण अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ दिनकर गावित ने बताया कि कोरोना संक्रमित आरोपी को 20 अन्य आरोपियों के साथ वाडा पुलिस थाने में रखा गया था।
पूछताछ और कोर्ट में पेशी के दौरान 20 पुलिसकर्मी सहित कुल 43 लोग उसके संपर्क में आए थे।
ऐसे में अब सभी को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मी और लोगों की जांच के लिए भी सैंपल लिए जा रहे हैं।
जानकारी
पांच थानों में रखे गए हैं सभी 115 आरोपी
पालघर पुलिस ने बताया कि मॉब लिंचिंग मामले में गिरफ्तार किए गए 115 आरोपियों को संक्रमण से बचाने के लिए वाडा, दहानू, कासा, विक्रमगढ़, तलासरी थानों में रखा गया था। अब संक्रमित के अन्य आरोपियों के संपर्क में आने का पता लगाया जा रहा है।
नेगेटिव
पहली जांच में रिपोर्ट आई थी नेगेटिव
डॉ दिनकर गावित ने बताया कि गत 18 अप्रैल को गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी। उस दौरान सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
शनिवार को फिर से जांच के लिए नमूने लिए गए थे। इसमें दहानु में दिव्य-वाकीपाड़ा निवासी एक 55 वर्षीय आरोपी के संक्रमण की पुष्टि हो गई।
उन्होंने बताया कि गत 30 अप्रैल को संक्रमित को अन्य 19 आरोपियों के साथ कोर्ट में पेश किया गया था।
लक्षण
संक्रमित में नजर नहीं आए कोई भी लक्षण
डॉ दिनकर गावित ने बताया कि चिंता की बात यह है कि गिरफ्तार किसी भी आरोपी में कोरोना के लक्षण नहीं आ रहे थे। रुटीन जांच के लिए सैंपल लेने पर उसके संक्रमण की पुष्टि हो गई।
ऐसे में अब यह खतरा भी नजर आ रहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना लक्षण के भी कोरोना संक्रमित हो सकता है।
ऐसे में सरकार को अब अधिक से अधिक लोगों की जांच करने पर विचार किया जाना चाहिए।
संक्रमण
भारत और महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,293 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 37,336 हो गई है।
इसी तरह 71 नई मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1,218 पहुंच गई है। वर्तमान में 26,167 सक्रिय हैं, 9,951 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इसी तरह महाराष्ट्र में शुक्रवार को 1,008 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 11,506 पहुंच गई हैं।