Page Loader
कोरोना वायरस: बाहर से खाना आर्डर करने से पहले बरते ये सावधानियां

कोरोना वायरस: बाहर से खाना आर्डर करने से पहले बरते ये सावधानियां

लेखन अंजली
Apr 19, 2020
06:45 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन अब 03 मई तक जारी रहेगा, लेकिन इस दौरान कहीं-कहीं कुछ चीजों के लिए छूट दी गई है, जिनमें फूड डिलीवरी भी शामिल है जो शायद सुरक्षित नहीं है। दरअसल, हाल ही में दिल्‍ली में एक पिज्‍जा डिलीवर बॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद साउथ दिल्‍ली के 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्‍वारंटाइन में रखा गया है। इसलिए फूड आर्डर करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

#1

कॉन्टेक्टलेस डिलीवरी पर दें ज्यादा जोर

लॉकडाउन के बाद रेस्तरां और फूड डिलीवरी करने वाले कारोबारियों ने वादा किया है कि वह लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए अपना काम करेंगे, लेकिन कोरोना की वजह से यह थोड़ा मुश्किल है। फूड डिलीवरी के तहत कई रेस्तरां ने कॉन्टेक्टलेस होम डिलीवरी पर जोर दिया है। यानी डिलीवरी ब्वॉय फोन पर ग्राहकों से बात कर लेगा और खाना उनके दरवाजे पर रख देगा। वहीं, पेमेंट मोड ऑनलाइन ही होगा।

#2

हाइजीन का रखें पूरा ध्यान

कोरोना एक रेसपिरेटरी बीमारी है जो सांस से संबंधित है। ऐसे में हाइजीन का पूरा ध्यान रखना बेहद जरूरी है। साफ शब्दों में कहा जाए तो जब डिलीवरी बॉय आपका आर्डर देने आए तो उससे थोड़ी दूरी बनाए रखें और मास्क पहनने समेत अच्छे से हाथ धोना न भूलें। फूड कंटेनर्स या फूड पैकेज से कोरोना नहीं होता है लेकिन अगर आपको यह देने वाला व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है तो इससे आपको खतरा हो सकता है।

#3

घर में खाना बनाकर रहें सुरक्षित

अगर चिकित्स विशेषज्ञों के मानें तो जब तक कोरोना की स्थिति जब तक सामान्य नहीं हो जाती तब तक बाहर का कुछ भी खाने से बचें। इस समय हाईजीन के तौर पर घर का बना खाना ही हेल्दी साबित होगा, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करेगा। बस घर में खाना बनाते समय ऐसे पोषक गुणों से समृद्ध सामग्रियों का इस्तेमाल करें, जिनसे आपकी इम्यूनिटी और पाचन ठीक रहे। ऐसा करने से आप कोरोना से सुरक्षित और हेल्दी रह पाएंगे।

अन्य टिप्स

फूड आर्डर करने से पहले इन बातों पर भी जरूर गौर फरमाएं

1) कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी का चुनाव करें ताकि कोरोना से बचे रहें। 2) डिलीवर्ड फूड पैकेट लेने से पहले और बाद में अच्छे से हाथों को धोएं या सैनिटाइजर करें। 3) फूड पैकेट की ऊपरी सतह को अल्कोहल बेस्ड वाइप या सैनिटाइजर की मदद से अच्छी तरह से साफ करें। 4) आर्डर फूड को जल्द से जल्द पैकेट से निकालकर अपने घर के किसी साफ बर्तन में रख दें और पैकेट्स को ढक्कनबंद डस्टबीन में फेकर अपने हाथों को दोबारा धोएं।