AICTE ऑफर कर रहा 49 फ्री ऑनलाइन कोर्सेस, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए स्कूल और सरकार विभिन्न प्रयास कर रही हैं। छात्रों के लिए घर पर ही ऑनलाइन क्लासेज लगाई जा रही हैं। इसी बीच अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) फ्री में ई-लर्निंग कोर्सेस ऑफर कर रहा है। AICTE ऑनलाइन माध्यम से 49 फ्री कोर्सेज की सुविधा दे रहा है। आइए जानते हैं ये कोर्स आप कैसे कर सकते हैं।
जारी किया गया नोटिस
इन ऑनलाइन कोर्सेस की जानकारी देने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान छात्रों को घर से सीखना बंद नहीं करना चाहिए। कई कंपनियां फ्री में कोर्स ऑफर करने के लिए आगे आई हैं। साथ ही नोटिस में कहा गया है कि AICTE इसके कंटेंट और कॉपीराइट मुद्दों के लिए जिम्मेदार नहीं है। यह संबंधित कंपनी की ही जिम्मेदारी होगी।
ये कोर्स हैं शामिल
AICTE द्वारा ऑफर किए जाने वाले 49 फ्री कोर्सेज में डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स और स्किल कोर्स शामिल हैं। इनमें से कुछ कोर्सेस टेक्नीकल ब्रांच के छात्रों के लिए हैं। वहीं कुछ कोर्सेस विशेष स्ट्रीम के छात्रों के लिए हैं। इन कोर्सेस के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 15 मई, 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें कि ये कोर्स अलग-अलग कंपनियों द्वारा ऑफर किए जा रहे हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इन कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको 49 ऑनलाइन कोर्सेस का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें सभी कोर्सेस के लिए लिंक दिया गया है। आपको जिस कोर्स के लिए आवेदन करना है, उस पर क्लिक करें। इसके बाद Learn for Free during Covid shut down पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
इन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।