LOADING...
इन बातों का रखें ध्यान 800 तक पहुंच जाएगा आपका क्रेडिट स्कोर
भारत में क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है

इन बातों का रखें ध्यान 800 तक पहुंच जाएगा आपका क्रेडिट स्कोर

Apr 26, 2025
07:32 am

क्या है खबर?

जब भी हम लोन या क्रेडिट कार्ड लेने की सोचते हैं, तो सबसे पहले क्रेडिट स्कोर देखा जाता है। यह स्कोर यह बताता है कि आपने पहले के लोन और बिल कितनी जिम्मेदारी से चुकाए हैं। भारत में क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। 750 या उससे ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है और इससे लोन या कार्ड मिलने में आसानी होती है। अब जानते हैं कि स्कोर कैसे बेहतर कर सकते हैं।

 भुगतान 

समय पर भुगतान की आदत बनाएं 

आपका भुगतान समय पर करना सबसे जरूरी होता है। हर महीने EMI या क्रेडिट कार्ड बिल समय पर चुकाने से आपका स्कोर तेजी से सुधरता है। इसके लिए आप ऑटो डेबिट सुविधा चालू कर सकते हैं, ताकि कभी कोई तारीख छूट न जाए। सही समय पर पेमेंट से बैंक को भरोसा होता है कि आप बहुत जिम्मेदार हैं, जिससे आपको भविष्य में आसानी से लोन या कार्ड मिल सकता है।

 इस्तेमाल 

क्रेडिट का कम इस्तेमाल करें और विविधता रखें 

अगर आपके पास 1 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट है, तो कोशिश करें कि 30,000 रुपये से ज्यादा खर्च न करें। क्रेडिट का ज्यादा इस्तेमाल आपके स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके साथ ही, होम लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड जैसे अलग-अलग तरह के लोन का संतुलित इस्तेमाल भी अच्छा माना जाता है। इससे बैंक को लगता है कि आप अलग-अलग लोन को ठीक से मैनेज कर सकते हैं।

आवेदन

बार-बार नए लोन के लिए आवेदन न करें 

बहुत कम समय में कई बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना आपके स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है। हर बार की जांच आपके स्कोर को थोड़ा गिरा सकती है। इसलिए सोच-समझकर और जरूरत के अनुसार ही नया क्रेडिट लें। इसके साथ ही समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखना भी जरूरी है, ताकि अगर कोई गलती हो तो आप उसे ठीक करवा सकें और अपना स्कोर सही रख सकें।