
EPFO ने नियमों में किया बदलाव, नौकरी बदलने पर आसानी से ट्रांसफर हो सकेगा PF अकाउंट
क्या है खबर?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भविष्य निधि (PF) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब PF अकाउंट का ट्रांसफर करना पहले से काफी आसान हो गया है।
अब नौकरी बदलने पर ज्यादातर मामलों में नियोक्ता की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।
पहले ट्रांसफर के लिए दो EPF ऑफिसों की प्रक्रिया शामिल होती थी, लेकिन अब नई सॉफ्टवेयर सुविधा के जरिए पूरा सिस्टम तेज़ और सरल बना दिया गया है।
ट्रांसफर
अब तुरंत होगा PF अकाउंट ट्रांसफर
EPFO ने फॉर्म 13 की एक नई सुविधा शुरू की है।
अब जब PF ट्रांसफर की मंजूरी पुराने ऑफिस से मिल जाएगी, तो पैसा सीधे नए ऑफिस वाले अकाउंट में चला जाएगा। पहले दोनों ऑफिसों की मंजूरी लगती थी, अब सिर्फ एक से काम हो जाएगा।
इससे कर्मचारियों को जल्दी PF मिल सकेगा और लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह बदलाव PF ट्रांसफर की प्रक्रिया को काफी आसान बना देगा।
फायदा
लाखों कर्मचारियों को मिलेगा सीधा फायदा
इस नई सुविधा से हर साल करीब 90,000 करोड़ रुपये का PF ट्रांसफर आसानी से हो सकेगा, जिससे 1.25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
EPFO अब आधार कार्ड के बिना भी PF का हिसाब रखने की सुविधा देगा। हालांकि, सुरक्षा के लिए PF अकाउंट पूरी तरह तभी चालू होगा जब आधार नंबर जुड़ जाएगा।
इन बदलावों से PF से जुड़ी परेशानियां कम होंगी और काम जल्दी निपट पाएगा।