
कॉल फॉरवर्डिंग से व्हाट्सऐप पर कैसे हो रही धोखाधड़ी? जानिए कैसे रहें सुरक्षित
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की बढ़ते उपयोग को देखते हुए साइबर अपराधियों ने धाेखाधड़ी के लिए इसी को अपना माध्यम बना लिया है।
इसके जरिए ऑनलाइन फ्रॉड करने के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं।
जालसाज अब कॉल फॉरवर्डिंग तकनीक का इस्तेमाल करके पहले लोगों का व्हाट्सऐप अकाउंट हैक करते हैं और इसके बाद पैसों की डिमांड कर उन्हें चूना लगा रहे हैं।
आइये जानते हैं यह धोखाधड़ी कैसे की जा रही है और इससे बचने का क्या तरीका है।
तरीका
इस तरह हो रही धोखाधड़ी
साइबर अपराधी आपको अनजान नंबर से कॉल करता है और कुछ भी कारण बताकर एक नंबर डायल करने के लिए कहता है।
कई लोग बिना सोचे-समझे उस नंबर पर कॉल कर देते हैं, जो '*#' से शुरू होता है। यह कॉल फॉरवर्डिंग शुरू करने का कोड है।
इसके बाद स्कैमर कॉल फॉरवर्डिंग के जरिए OTP एक्सेस कर आपके नंबर से व्हाट्सऐप अकाउंट बना लेते हैं। फिर आपके दाेस्तों और परिवार के सदस्यों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग करते हैं।
बचाव
कैसे करें धोखाधड़ी से बचाव?
इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए कभी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर दिए निर्देशों का पालन न करें।
अगर, कोई आपसे '*#' से शुरू होने वाले नंबर पर कॉल करने के लिए कहे तो ऐसा न करें। व्हाट्सऐप को हैक होने से बचाने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन कर लें।
संदिग्ध लिंक या फिशिंग मैसेज पर क्लिक न करें और ऐप हैक हो जाए तो तुरंत साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।