
चुनाव आयोग ने 2 मतदाता फोटो पहचान पत्र रखने को लेकर तेजस्वी यादव को भेजा नोटिस
क्या है खबर?
चुनाव आयोग ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव को 2 अलग-अलग मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC नंबर) रखने के मामले में रविवार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने तेजस्वी से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है और तय समय सीमा के भीतर लिखित जवाब देने को कहा है। बता दें कि किसी व्यक्ति के पास 2 EPIC नंबर होना फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल की ओर इशारा करता है।
संदेह
चुनाव आयोग ने जताया फर्जी EPIC नंबर का संदेह
आयोग के रिकॉर्ड के अनुसार, तेजस्वी के नाम पर दो EPIC नंबर (RAB0456228 और RAB2916120) मौजूद हैं। इनमें से पहला नंबर 2020 के नामांकन पत्र और 2015 की मतदाता सूची में दर्ज था, जबकि दूसरा नंबर अस्तित्वहीन पाया गया है। आयोग को संदेह है कि यह दूसरा EPIC नंबर फर्जी हो सकता है। आयोग सूत्रों का कहना है कि यह मामला मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि या फर्जी दस्तावेज से जुड़ा हो सकता है, इसलिए जांच की जा रही है।
आरोप
तेजस्वी ने लगाया था मतदाता सूची से नाम कटने का आरोप
इससे पहले शनिवार को तेजस्वी ने दावा किया था कि आयोग द्वारा जारी नई मतदाता सूची के ड्राफ्ट में उनका नाम सूची से हटा दिया गया है। बूथ लेवल अधिकारी ने उनके घर जाकर सत्यापन भी किया था, लेकिन उसके बाद भी नाम हटा दिया। हालांकि, आयोग ने उनके दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि तेजस्वी का नाम सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है। उनका नाम कटने का दावा झूठा और तथ्यात्मक रूप से गलत है।