
मुश्किल समय के लिए कैसे बनाएं इमरजेंसी फंड? पैसों की कमी से नहीं रुकेंगे काम
क्या है खबर?
कहते हैं बुरा वक्त बताकर नहीं आता। आपके सामने भी कभी भी ऐसी आपत स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे निपटने के लिए आपको पैसों की आवश्यकता होती है।
इसके लिए पहले से ही मोटा फंड तैयारी करने की जरूरत होती है। इससे अचानक से आए किसी बड़े खर्चे, इलाज का बिल, दुर्घटना से हुए नुकसान और नौकरी चली जाने की स्थिति से निपटने के लिए आर्थिक संकट न झेलना पड़े।
आइये जानते हैं इमरजेंसी फंड कैसे बनाएं।
तरीका
क्या है इमरजेंसी फंड बनाने का तरीका?
इमरजेंसी फंड बनाने के लिए सबसे पहले आपको हर महीने मिलने वाली आय या वेतन और खर्च का एक बजट तैयार करना होगा।
इससे आपको पता लगेगा कि आप कितना पैसा बचा सकते हैं। इसी बचत को आप एक इमरजेंसी अकांउट में डाल सकते हैं या इसके पैसों को आप कहीं भी निवेश कर सकते हैं।
यह बात जरूर ध्यान में रखें कि निवेश ऐसे प्लेटफॉर्म में करें, जहां से आप बिना किसी परेशानी के जब चाहे पैसा निकाल सकें।
रकम
फंड में कितनी होनी चाहिए राशि?
इमरजेंसी फंड में कितनी रकम होनी चाहिए? यह वेतन या आय पर निर्भर करता है। यह सभी खर्चों के बाद बचत पर भी निर्भर करता है।
इस फंड की राशि आपके 3 से 6 महीने के खर्च के बराबर होनी चाहिए। अगर, आप हर महीने 30,000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपको कम से कम 90,000 रुपये इसमें रखने चाहिए।
आपका वेतन 50,000 रुपये/माह और खर्चा 20,000 रुपये है तो फंड में कम से कम 60,000 रुपये रखना आवश्यक है।