
मोबाइल नंबर से कैसे पता लगाएं किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट? अपनाएं यह तरीका
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर अपने दास्तों को ढूंढने के लिए सर्च बार में बस उनका यूजरनेम डालना होता है। जब आपको यूजरनेम पता नहीं हो तो उनका पेज तलाशना मुश्किल होता है।
अनुमान के आधार पर भी इसका पता नहीं लगाया जा सकता क्योंकि, करोड़ों यूजर्स होने के कारण एक जैसे नाम वाली कई इंस्टाग्राम ID होती हैं।
हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे फोन नंबर से किसी का भी अकाउंट पता कर सकते हैं।
तरीका
इस तरह लगाएं पता
किसी की भी इंस्टाग्राम अकाउंट का पता लगाने के लिए जरूरी है कि उसका नंबर आपके फोन में सेव हो।
इसके बाद स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलें और ऊपर दाएं तरफ 3 सामानांतर रेखाओं पर क्लिक कर मेनू में जाएं। स्क्रॉल करने पर नीचे आपको 'फॉलो एंड इनवाइट' का विकल्प नजर आएगा।
इस पर टैप करने पर सबसे ऊपर 'फॉलो कॉन्टेक्ट' के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद पॉप-अप मैसेज खुलेगा, जिसमें आपको कॉन्टेक्ट एक्सेस की परमिशन देनी है।
फायदा
दोस्तों को फॉलो करना होगा आसान
इंस्टग्राम को फोन में सेव कॉन्टेक्ट नंबर्स का एक्सेस मिलते ही आपको उन सभी नंबर्स के अकाउंट नजर आ जाएंगे।यहां से आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं।
आप कॉन्टेक्ट विकल्प में सर्च बार में एक-एक नाम टाइप करके भी उसकी इंस्टाग्राम ID खोज सकते हैं।
इस तरह किसी काे भी इंस्टाग्राम पर आसानी से खोज सकते है, चाहे आपको उसकी ID पता नहीं हो। इसके लिए आपका ऐप अपडेट होना भी जरूरी है।