पैसों से जुड़े इन मिथकों से रहें दूर, नुकसान से रहेंगे सुरक्षित
पैसा ही सब कुछ है, इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो हम नहीं बता सकते हैं, लेकिन पैसों से जुड़े मिथकों के बारे में जरूर कुछ बता सकते हैं। अक्सर लोग निवेश, खर्च करने की शैली और पैसे बचाने के संबंध में कई कथनों और मिथकों के चक्कर में पड़ जाते हैं जबकि उन्हें इनसे दूरी बनानी चाहिए। आइये पैसों से जुड़े ऐसे ही कुछ मिथकों के बारे में जानते हैं।
निवेश के लिए जरूरी होती है बड़ी राशि
अक्सर जब निवेश की बात आती है तो लोग सोचते हैं कि इसके लिए बड़ी राशि की आवश्यकता होगी वर्ना निवेश करने का कोई फायदा नहीं होगा। अगर आप भी ऐसी ही किसी उलझन में फंसे हुए हैं तो आप बेवजह ही परेशान हो रहे हैं क्योंकि यह धारणा बिलकुल गलत है। एक व्यक्ति 100 रुपये तक से निवेश और बचत शुरू कर सकता है और फिर उसे धीरे-धीरे बढ़ा सकता है।
म्यूचुअल फंड SIP है सुरक्षित
बेहतर रिटर्न पाने के लिए आजकल कई लोग अपनी छोटी-छोटी सेविंग्स को म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर रहे हैं क्योंकि यह बेहद आसान और सहज निवेश विकल्प है। लेकिन इसको लेकर भी लोगों ने एक आम धारणा बना रखी है कि म्युचुअल फंड सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) सुरक्षित है, जिसमें पैसा लगाने पर डूबेगा नहीं। यह धारणा गलत है। फंड का सब कुछ बाजार पर निर्भर करता है। इसलिए यह पूरी तरह से जोखिम मुक्त नहीं है।
आकर्षक छूट का भ्रम न पालें
आकर्षक छूट देने वाली ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों को लेकर लोगों ने एक भ्रम पाल रखा है कि छूट के समय ज्यादा से ज्यादा सामान खरीद लेना चाहिए, नहीं तो छूट हाथ से निकल जाएगा। लेकिन इस भ्रम को जितना भ्रम रहने दिया जाए उतना सही है क्योंकि इससे आपके घर के बजट का संतुलन बिगड़ सकता है। इसलिए पैसों से संबंधित किसी भी तरह के लेन-देन के लिए ऐसे ही किसी भी ऐप पर भरोसा न करें।
क्रेडिट कार्ड अधिक होगा तो कर्ज बढ़ जाएगा
कई लोगों ने इस मिथक को भी बड़ी शिद्दत से अपना रखा है कि क्रेडिट कार्ड की संख्या जितनी अधिक होगी, कर्ज उतना ही ज्यादा होगा। लेकिन यह भी गलत है। दरअसल कर्ज बढ़ने की बात आपकी पैसे खर्च करने की आदत और जरुरत पर निर्भर करती है। इसलिए ऐसा बिकुल भी नहीं है कि आपके पास ज्यादा राशि का क्रेडिट कार्ड होगा तो आप कर्ज के जाल में फंस जाएंगे।