
FD में निवेश करने पर बड़े बैंकों में कितना ब्याज मिल रहा?
क्या है खबर?
लोगों के सामने हमेशा से यह समस्या रहती है कि वह अपनी मेहनत की कमाई को कहां निवेश करें जहां पैसा सुरक्षित रहे और रिटर्न भी अच्छा मिले।
काफी लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना एक बेहतर विकल्प मानते हैं, क्योंकि FD को एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है और इसमें ब्याज भी अच्छा मिल जाता है।
ऐसे में आइए जानते हैं FD पर कौन सा बैंक कितना ब्याज दे रहा है।
#1
HDFC बैंक दे रहा है 2.50 से 5.50 फीसदी ब्याज
1 दिसंबर से HDFC बैंक ने FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने अपनी ब्याज दरों में में 10 बेसिस प्वॉइंट्स तक का इजाफा किया है। इसके बाद इस बैंक में FD पर कुछ इस प्रकार ब्याज मिल रहा है।
सात से 14 दिन की FD- 2.50 फीसदी
30 से 90 दिन- 3.00 फीसदी
1-2 साल- 5.00 फीसदी
2-3 साल- 5.15 फीसदी
3-5 साल- 5.35 फीसदी
5-10 साल- 5.50 फीसदी
#2
FD पर SBI बैंक दे रहा 2.9 से 5.4 फीसदी का ब्याज
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) FD पर ग्राहकों को सात दिन से लेकर 10 साल तक निवेश करने का अवसर देता है। ऐसे में SBI हर साल के हिसाब से अलग-अलग ब्याज देता है। आप जितने ज्यादा दिन तक पैसे निवेश करते हैं, आपको उतना ही ज्यादा ब्याज मिलता है।
सात दिन से 45 दिन- 2.90 फीसदी
एक साल से दो साल- 5.00 फीसदी
तीन साल से पांच साल- 5.30 फीसदी
पांच साल से 10 साल- 5.40 फीसदी
#3
ये बैंक भी FD पर दे रहे हैं अच्छा ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सात दिन से लेकर 10 साल तक FD में निवेश करने का अवसर देता है, जिसमें दो करोड़ से कम के निवेश पर कम से कम 2.9 फीसद से अधिकतम 5.7 फीसदी का ब्याज अपने ग्राहकों को दे रहा है।
इंडसइंड (IndusInd) बैंक एक साल से लेकर पांच साल तक की FD पर 6 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है। बैंक में 10,000 रुपये से FD में निवेश किया जा सकता है।
फायदा
वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है ज्यादा फायदा
आमतौर पर रिटायरमेंट के बाद वरिष्ठ नागरिक जोखिम वाले निवेश के बजाय सुरक्षित निवेश की ओर रूख करते हैं, ताकि फिक्स्ड व रेग्युलर इनकम के साथ-साथ हाई रिटर्न मिल सके।
फिक्स्ड डिपॉजिट में वरिष्ठ नागरिकों को आम नागरिकों की अपेक्षा ज्यादा ब्याज और टैक्स में छूट जैसे अधिक फायदे मिलते हैं।
यदि आम लोगों को अगर 3 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो वरिष्ठ नागरिक को 3.5 फीसदी ब्याज बैंकों की तरफ से मिलेगा।
जरुरी बातें
FD में निवेश के दौरान ध्यान दें ये बातें
बैंक हर अवधि की FD पर अलग ब्याज दर देते हैं। निवेश के लक्ष्य को देखकर सही अवधि और ज्यादा ब्याज दर चुनें।
पैसे लगाने से पहले बैंक की साख को परखें और जांच करें।
भुगतान के तरीकों की जानकारी लें।
बैंक संचयी FD में ब्याज दर का भुगतान मैच्योरिटी अवधि पर ही करते हैं। गैर संचयी FD पर ब्याज का भुगतान विकल्प के तहत तिमाही, छमाही या सालाना हो सकता है।