म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
कोरोना महामारी के इस दौर में म्यूचुअल फंड में सही तरह से किया गया निवेश आपको बेहतर रिटर्न दिला सकता है। जिसका प्रयोग आप रिटायरमेंट के बाद या फिर जरूरत के वक्त कर सकते हैं। अगर आप भी इस फाइनेंशियल ईयर म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किन बातों का ध्यान रख कर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर शानदार रिटर्न पा सकते हैं।
निवेश का लक्ष्य निर्धारित करें
भविष्य में पैसे की किल्लत न पड़े इसलिए अक्सर लोग छोटी-छोटी जगह निवेश करते रहते हैं। कोई रिटायरमेंट के बाद अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश करता है तो कोई अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए निवेश करता है। ऐसे अगर आप भी यह तय कर लें कि आप म्यूचुअल फंड में निवेश किस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर रहेगा।
सही स्कीम का चुनाव करना
मार्केट में आपको कई तरह की म्युचुअल फंड स्कीम देखने को मिलती हैं, जिसमें आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से सही स्कीम का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है। इस फैसले को आसान बनाने के लिए आप गोल टेन्योर और रिस्क प्रोफाइल तय कर सकते हैं। यानी आप कितने समय बाद निवेश की पूंजी का प्रयोग करेंगे और आप इसमें कितना जोखिम उठा सकते हैं। आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
SIP के साथ करें निवेश
व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) के साथ अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह योजना मनी-कोस्ट एव्रेज के सिद्धांत पर आधारित होती है। जिसकी मदद से निवेशक नियमित समय पर म्युचुअल फंड में भुगतान करता है। जिसके चलते इसमें नुकसान का भी खतरा कम हो जाता है। बीते कुछ समय से म्युचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।
इनकम के साथ बढ़ाएं SIP की किस्त
SIP में आप अपने पैसे को धीरे-धीरे करके निवेश कर सकते हैं। इसी के चलते आप SIP के जरिए इनकम के साथ अपने निवेश की किस्त को भी बढ़ा सकते हैं, इससे आप जितना ज्यादा कमाते हैं उतना ही इन्वेस्ट भी कर देते हैं। दरअसल, SIP निवेशकों को अनुशासित तरीके से निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड द्वारा दी जाने वाली एक सुविधा है। जिसके चलते आप समय-समय अपनी इनकम के अनुसार ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सकते हैं।