क्या आप भी रखते हैं एक से अधिक क्रेडिट कार्ड? जानिए इसके फायदे और नुकसान
हर कोई बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी अपना क्रेडिट कार्ड बेचने के लिए मार्केट में तरह-तरह के ऑफर लेकर आती हैं। कई बार तो ऑफर इतने अच्छे होते हैं कि आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रख लेते हैं। ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखना फायदे का सौदा है या फिर घाटे का। आइए जानते हैं एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे और नुकसान।
एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे
बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा- अगर आप पैसों की तंगी के चलते क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, तो आप दूसरे क्रेडिट कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। खरीद पर डिस्काउंट- ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर ऑफर या कैशबैक देती हैं, लेकिन उसके लिए आपके पास उस श्रेणी का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। इसलिए एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने पर आप डिस्काउंट और कैशबैक जैसे ऑफर का फायदा उठा सकेंगे।
क्रेडिट की लिमिट और सिबिल स्कोर
क्रेडिट कार्ड लिमिट- कभी-कभी ऐसा समय आ जाता है कि आपको ज्यादा पैसों की जरुरत होती है, लेकिन आपके एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट पूरी हो गए होती है। ऐसे में आप दूसरे कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिबिल स्कोर- एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने से आपका सिबिल स्कोर अच्छा बनता है, जिसकी वजह से कार्ड की लिमिट बढ़ती है। हालांकि, सिबिल स्कोर अच्छा रखने के लिए आपको समय पर भुगतान करना पड़ता है।
एक से अधिक कार्ड रखने के नुकसान
अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो यह एक कर्ज की तरह होता है, जिसे समय पर चुकाना जरुरी है। दो कार्ड रखने का मतलब ज्यादा कर्ज। समय पर पैसा नहीं चुकाने पर आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है, जिससे भविष्य में आपको लोन लेने में परेशानी हो सकती है। अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर सालाना फीस लग रही होगी, तो यह भी आपके लिए परेशानी होगी।
क्रेडिट कार्ड पर एक्सपर्ट की सलाह
एक्सपर्ट के मुताबिक, किसी शख्स को कम से कम एक और अधिकतम दो कार्ड ही रखने चाहिए। क्रेडिट कार्ड से उतने ही पैसे खर्च करने चाहिए, जितने आप अपनी सैलरी से चूका सकें।