
गूगल ने लगाई रोक, अब पर्सनल लोन देने वाले ऐप नहीं ले पाएंगे मोबाइल से नंबर-फोटो
क्या है खबर?
गूगल ने अपनी प्ले स्टोर की पॉलिसी के नए अपडेट में उन ऐप्स को प्रतिबंधित करने की तैयारी में है जो यूजर्स के फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन और कॉल लॉग जैसी जानकारी को एक्सेस कर लोन देती हैं।
गूगल का ये प्रतिबंध उन सभी ऐप्स पर लागू होगा जो पर्सनल लोन देते हैं या फिर पर्सनल लोन से जुड़ी किसी सर्विस को यूजर्स तक पहुंचाते हैं। यह बदलाव 31 मई से लागू होगा।
लोन
ऐप को लोन से जुड़े स्थानीय नियम-कानूनों की देनी होगी जानकारी
गूगल ने अपने अपडेट में कहा, "हम अपनी पर्सनल लोन पॉलिसी अपडेट के जरिए यह बताना चाहते हैं कि पर्सनल लोन प्रदान करने या ऐसी सर्विस देने वाले ऐप्स यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स या फोटो को अब एक्सेस नहीं कर पाएंगे।"
गूगल ने कहा, "हम उन ऐप्स को अनुमति नहीं देते हैं जो यूजर्स को भ्रामक या खतरे में डालने वाली वित्तीय सर्विस देते हैं। अब ऐसे ऐप को लोन से जुड़े स्थानीय नियम-कानूनों की भी जानकारी देनी होगी।"
फैसला
लोन लेने वालों के फोन से जानकारी लेकर करते थे परेशान
गूगल का यह फैसला तब आया है जब बीते कई महीनों में लोन देने वाले कई ऐप द्वारा लोगों के उत्पीड़न का मामला सामने आया है।
ये ऐप तत्काल पैसे की जरूरत वाले लोगों को आसानी से लोन देते हैं, लेकिन भुगतान में देरी होने पर लोन लेने वाले को अपने वसूली एजेंटों द्वारा फोन करके, मैसेज करके धमकी देते हैं।
ये ऐप लोन लेने वाले के फोन से उसके परिचितों के नंबर एक्सेस कर उनको भी परेशान करते हैं।
ऐप
लोन देने वाले ऐप के खिलाफ कदम न उठाने पर हुई गूगल की आलोचना
लोन देने वाले ऐप जिनके फोन में इंस्टाल होते हैं उनकी कॉल डिटेल, फोन में सेव नंबर, फोन की फोटो तक ये आसानी से पहुंच जाते हैं और फिर उन नंबरों पर फोन करके और व्हॉट्सऐप के जरिए लोन लेने वाले के बारे में बुरा भला कहते हैं। उनके परिचितों को फोन करके लोन लेने वाले के बारे में बताते हैं।
लोन देने वाले ऐप के खिलाफ कड़े कदम न उठाने के लेकर गूगल की आलोचना भी हुई है।
सरकार
सरकार और RBI ने भी गूगल को दिया था जांच करने का आदेश
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल गूगल को सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अवैध डिजिटल लोन के मामलों को रोकने में मदद के लिए कठोर जांच शुरू करने के लिए कहा था।
अब गूगल ने लोन ऐप के लिए अपनी नीति में बदलाव किया है।
गूगल के एक प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, "हमने प्ले स्टोर से भारत को टारगेट करने वाले 2,000 से ज्यादा पर्सनल लोन ऐप को हटा दिया है।"