
तमन्ना भाटिया बोल्ड दृश्यों पर बोलीं- सबसे पवित्र चीज को ही यहां लोग घटिया कहते हैं
क्या है खबर?
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि, 'बाहुबली' ने उन्हें देशभर में मशहूर कर दिया था। पिछली बार उन्हें अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' में डांस नंबर करते देखा गया था। तमन्ना 'बाहुबली' से लेकर 'लस्ट स्टोरीज' तक कई फिल्मों में बोल्ड सीन कर चुकी हैं। हाल ही में जब उनसे इस बारे में बात की गई तो वह बोलीं कि लोगों का नजरिया की घटिया है।
सीन
'बाहुबली' के इस सीन पर हुआ था विवाद
फिल्म में प्रभास और तमन्ना के बीच एक सीन था, जिसमें प्रभास एक-एक करके फिल्म में अवंतिका बनीं तमन्ना के शरीर से कपड़े हटाते हैं और उनका मेकअप करते हैं। ऐसा करके वो उन्हें याद दिलाते हैं कि वो एक औरत हैं, जिसे वो भूल चुकी थीं। इस सीन को लेकर विवाद भी काफी हुआ था, जिसका तमन्ना ने बचाव किया है। तमन्ना ने द लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने 'बाहुबली' के उस विवादित सीन पर अपनी राय रखी।
बचाव
लोगों ने अपनी सोच ही इतनी घटिया कर ली है- तमन्ना
'द रेप ऑफ अवंतिका' टाइटल से पब्लिश हुए एक लेख पर उन्होंने कहा, "जब लोग किसी चीज को समझ नहीं पाते तो आपको वो जानबूझकर ऐसा महसूस कराते हैं, जिससे आप शर्मिंदा हों। वो आपको गुनाहगार महसूस कराते हैं। हम लोगों ने अपनी सोच या कहें नजरिया इतना घटिया कर लिया है कि हम जो सबसे पवित्र चीज है, उसे ही गंदी नजर से देखते हैं। अगर ये ना हो तो हम और आप इस दुनिया में नहीं आते।"
धारण
"शारीरिक संबंधों को हम तुच्छ समझते हैं"
अभिनेत्री आगे बोलीं, हमें शर्म महसूस कराई जाती है कि आपने कुछ गलत कर दिया है। हमारे देश में लोग उस प्रक्रिया को तुच्छ समझते हैं, जिसके जरिए आप मैं आज यहां हैं। अगर हमारे माता-पिता साथ ना दें तो मुझे नहीं लगता कि आप यहां होते। ना मैं होती, ना ही कोई और। हम इसे बहुत तुच्छ समझते हैं। हम बहुत दबे हुए हैं। समझ नहीं आता कि फिल्म में लोग निदेशक के नजरिए को क्यों नहीं समझ पाते।
प्रतिक्रिया
विराट और अब्दुल के साथ डेटिंग की खबरों पर भी दिया जवाब
तमन्ना का नाम एक वक्त विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ जुड़ा था। इस पर वह बोलीं, "विराट संग जो मेरी तस्वीर आई थी, वो एक टीवी विज्ञापन के लिए थी, उसके बाद से मैं कभी विराट से मिली भी नहीं और न कभी बात की, वहीं अब्दुल से मेरी मुलााकत एक बार बस किसी ज्वेलरी शॉप की ओपनिंग में हुई थी। इंटरनेट के हिसाब से मेरी अब्दुल रज्जाक से कुछ समय के लिए शादी हुई थी।"