
क्या है LIC क्रेडिट कार्ड? जानिए इसके फायदे
क्या है खबर?
अगर आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी है, तो आप फ्री में क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।
इसके जरिए कंपनी की कोशिश है कि जल्द ही अपने ग्राहकों के साथ जनता के लिए भी यह उपलब्ध करा सके।
आपको बता दें कि LIC कार्ड सर्विस लिमिटेड (CSL) ने IDBI बैंक के साथ मिलकर रुपे क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है।
आइए जानते हैं कि LIC के क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं।
जानकारी
क्या है LIC क्रेडिट कार्ड?
अगर आपकी उम्र 18 से 70 साल है तो आप यह कार्ड बनवा सकते हैं, इसके लिए आपके पास LIC की पॉलिसी का होना जरूरी है।
LIC अपने ग्राहकों को ल्यूमिन और एक्लैट, दो तरह के क्रेडिट कार्ड दे रहा है, जिनकी अलग-अलग विशेषताएं हैं।
आप अपने LIC कार्ड के लिए www.liccards.co.in से आवेदन कर सकते हैं।
आपको अपने कुछ दस्तावेज तैयार रखने होंगे, जैस पहचान के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या फिर वोटर ID कार्ड आदि।
फायदा #1
LIC के क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट
ल्यूमिन और एक्लैट क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग फायदे हैं। अगर आप ल्यूमिन कार्ड धारक हैं तो 100 रुपये के हर खर्च पर तीन प्वाइंट्स मिलेंगे। वहीं एक्लैट कार्ड पर चार प्वाइंट्स मिलेंगे।
अगर ग्राहक इस क्रेडिट कार्ड से पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करता है, तो उसे दो गुना रिवॉर्ड प्वाइंट के साथ हर 100 रुपये के खर्च पर छह या आठ रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे।
फायदा #2
इस कार्ड में मिलता है वेलकम बोनस प्वाइंट
LIC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर बोनस प्वाइंट भी मिलते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कार्ड जारी होने की तारीख से 60 दिनों के अंदर 10,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस खर्च के बाद आपको 1,000 रुपये और 1,500 रुपये का वेलकम बोनस प्वाइंट मिलेगा।
आप इन बोनस प्वाइंट का इस्तेमाल लाइफस्टाइल की चीजें खरीदने के लिए या अन्य लाभ के लिए भी रिडीम कर सकते हैं।
फायदा #3
पेट्रोल-डीजल पर फ्यूल सरचार्ज और EMI का विकल्प
अगर आप इस कार्ड से कम से कम से 400 रुपये और इससे अधिक का पेट्रोल-डीजल डलवाते हैं, तो आपको एक फीसदी फ्यूल सरचार्ज मिलेगा।
इस सुविधा के अलावा इन दोनों कार्ड से अगर 3,000 रुपये से ज्यादा की खरीददारी करते हैं, तो इस आप EMI में भी बदल सकते हैं।
यह EMI आप तीन, छह, नौ और 12 महीने की आवश्यकतानुसार बनवा सकते हैं। इसके लिए कंपनी कोई भी प्रोसेसिंग फीस और फोरक्लोजर शुल्क नहीं लेती है।
फायदा #4
बीमा कवरेज के साथ एड ऑन का विकल्प
किसी दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांग होने की अवस्था में इस कार्ड की मदद से आप बीमा क्लेम भी कर सकते हैं, लेकिन इस बीमा का लाभ तभी मिलेगा, जब बीमा क्लेम की तारीख से 90 दिन के अंदर कार्ड से कोई ट्रांजेक्शन हुआ हो।
अगर आप अपने नाम पर क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं तो आप अपनी पत्नी और बच्चे को एड ऑन कार्ड बनवा सकते हैं, जिसकी अधिकतम सीमा दो है।