फिर आसमान में दिखेंगे जेट एयरवेज के विमान, सितंबर से शुरू हो सकता है संचालन
करीब तीन साल एक बार फिर आपको जेट एयरवेज के विमान आसमान में उड़ान भरते नजर आ सकते हैं। दरअसल, कर्ज के चलते तीन साल पहले अपनी उड़ानें रद्द करने वाली जेट एयरलाइन के एक विमान ने गुरुवार को पहली बार उड़ान भरी। करीब 90 मिनट की इस टेस्ट उड़ान के बाद एक विमान ने गुरुवार शाम को हैदराबाद से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। कंपनी ने सितंबर के आसपास उड़ानें शुरू होने की उम्मीद जताई है।
क्यों बंद करनी पड़ी थी जेट एयरवेज को उड़ानें?
अप्रैल, 2019 तक कंपनी पर SBI, PNB, केनरा बैंक, ICICI बैंक समेत 26 बैंकों का 8,500 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था। कंपनी की लगातार खराब होती हालत के बाद फाउंडर नरेश गोयल को पत्नी के साथ कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा देना पड़ा था। तब अपनी उड़ानें रद्द करते हुए कंपनी ने कहा था कि संचालन के लिए उसके पास पैसा नहीं बचा है। कर्ज नहीं मिल पाने के कारण वह अपने फ्लाइट ऑपरेशन को जारी नहीं रख सकती।
फिलहाल कंपनी की क्या स्थिति?
संचालन बंद होने के बाद कंपनी ने दिवालिया घोषित होने की प्रक्रिया की शुरू कर दी थी। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक कारोबारी मुरारी जालन और ब्रिटिश कंपनी कालरॉक कैपिटल के कंसोर्टियम ने कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था। कंसोर्टियम ने कंपनी में 180 मिलियन डॉलर के निवेश का वादा किया था, जिसमें से 60 मिलियन डॉलर का इस्तेमाल कर्ज और पहले के बकाया चुकाने में किया जाएगा।
आने वाले दिनों में संचालित होंगी कई 'प्रूविंग फ्लाइट्स'
जेट एयरवेज अब दोबारा संचालन शुरू करने से पहले कई 'प्रूविंग फ्लाइट्स' संचालित करेगी। दरअसल, किसी भी एयरलाइन को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेशन (AOC) पाने के लिए प्रूविंग फ्लाइट्स का संचालन करना पड़ता है। ये उड़ानें पायलट, चालक दल के सदस्यों, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) अधिकारी और एयलाइन के अधिकारियों के साथ संचालित की जाती हैं। इनमें मौजूदा नियमों और दिशानिर्देशों के तहत चालक दल के सदस्यों और ग्राउंड स्टाफ की दक्षता को परखा जाता है।
कंपनी की भविष्य को लेकर क्या योजनाएं हैं?
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, जेट एयरवेज ने पहले ही अलग-अलग महत्वपूर्ण विभागों में 200 लोगों की नियुक्तियां कर ली हैं और सितंबर तिमाही में अपना संचालन दोबारा शुरू कर सकती है। प्रमोटर्स ने स्पाइसजेट और विस्तारा के पूर्व कार्यकारी संजीव कपूर को CEO नियुक्त किया है। प्रवक्ता ने बताया, "हम अपने फ्लीट प्लान को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गए हैं। यह तैयार होते ही इसकी जानकारी दे दी जाएगी।"
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जेट एयरवेज की शुरुआत एयर टैक्सी के रूप में हुई थी। नरेश गोयल के नेतृत्व में कंपनी ने चार जहाजों के बेड़े के साथ अपनी शुरुआत की थी। 5 मई, 1993 को कंपनी की पहली फ्लाइट ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। दिसंबर 2018 तक जेट एयरवेज के पास बोइंग 777 और एयरबस A330, सिंगल B737 और टर्बोप्रॉप ATR के साथ कुल 124 एयरक्राफ्ट थे। 2007 में जेट एयरवेज ने एयर सहारा का अधिग्रहण किया था।