हैदराबाद में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 मजदूर गंभीर रूप से झुलसे
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शनिवार को एक दवा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इससे फैक्ट्री में काम करने वाले 11 मजदूर झुलस गए। सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने झुलसे श्रमिकों को अस्पताल पहुंचाया तथा अन्य श्रमिकों को बाहर निकलाने तथा आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं।
तेज धमाके के साथ लगी फैक्ट्री में आग
पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के बोल्लारम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित विंध्या ऑर्गेनिक्स की दवा फैक्ट्री में शनिवार दोपहर रिएक्टर में तेज धमाका हुआ था। इसके बाद लगी आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग से मौके पर कार्यरत करीब 10 श्रमिक झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे श्रमिकों को अस्पताल पहुंचाया तथा फैक्ट्री में फंसे अन्य श्रमिकों को निकालने का काम शुरू कर दिया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
आग बुझाने में लगी है आधा दर्जन दमकल- श्रीनिवास
संगारेड्डी के डिविजनल फायर ऑफिसर वी श्रीनिवास ने कहा कि वर्तमान में मौके पर आधा दर्जन की दमकल आग बुझाने में लगी हुई है। इसके अलावा आस-पास के क्षेत्रों से भी दमकल मंगवाई गई है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में कुल कितने श्रमिक फंसे हुए हैं, इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है। श्रमिकों की वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए फैक्ट्री के अधिकारियों से बात कर ड्यूटी चार्ट की जांच की जा रही है।
आस-पास के फैक्टि्रयों के कर्मचारियों को निकाला जा रहा है बाहर
फायर ऑफिसर वी श्रीनिवास ने बताया कि कई किलोमीटर दूर से ही आग से उठते धुएं को देखा जा सकता है। ऐसे में लोगों को घटना स्थल से दूर रखा गया है। इसी तरह आस-पास की फैक्टि्रयों में कार्यरत श्रमिकों को भी बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री की अंदर की वर्तमान स्थिति के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। भीषण आग के कारण फैक्ट्री में घुसना नामुमकिन हो गया है।
पहले भी लग चुकी है कैमिकल फैक्ट्री में आग
बता दें कि गत 23 अक्टूबर को तमिलनाडु स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भी आग लग गई थी। उसमें पांच मजदूरों की मौत हुई थी। इसी प्रकार 5 जून को गुजरात के दहेज इलाके में कैमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग से पांच मजदूरों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हो गए थे। इसके अलावा 7 मई को आंध्र प्रदेश में कैमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक होने से आठ लोगों की मौत हुई थी।